प्रयागराज जनपद में पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार किया. हिन्दू लड़की को कुछ दिन पहले कानपुर से भगा कर प्रयागराज लाया था. वहां से कहीं और जाने का प्रयास कर रहा था. लड़की के परिजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया है.
कानपुर जनपद के जाजमऊ मोहल्ले के दिलशाद ने हिन्दू नाम बताकर नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद लड़की को लेकर फरार हो गया.लड़की के लापता होने के बाद घरवालों ने कई जगह पता लगाया. जब कहीं पता नहीं लगा तब परिजनों ने चकेरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने फोन नम्बर सर्विलांस पर लगाया तब मालूम हुआ कि मुस्लिम युवक लड़की से फोन पर बात करता था. सर्विलांस पर पुलिस को इलाहाबाद हाईकोर्ट के निकट की लोकेशन मिली. प्रयागराज जनपद की पुलिस की मदद से दिलशाद को गिरफ्तार किया गया . पुलिस, लड़की को प्रयागराज जनपद के सिविल लाइन्स थाने पर ले गई. अभियुक्त से पुलिस ने प्राम्भरिक पूछताछ की. प्रभारी निरीक्षक, थाना सिविल लाइंस शिशुपाल शर्मा के अनुसार, लड़की की गुमशुदगी की एफआईआर कानपुर जनपद के चकेरी थाने में दर्ज है. कानपुर की पुलिस प्रयागराज पहुंच अग्रिम कार्रवाई करेगी.
टिप्पणियाँ