फतेहपुर जनपद में चंगाई प्रार्थना सभा के नाम पर कन्वर्जन कराया जा रहा था. इस सभा में कैंसर ठीक करने का दावा किया जा रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में कन्वर्जन का मामला सामने आया है. चंगाई प्रार्थना सभा का आयोजन करके कैंसर एवं अन्य जानलेवा बीमारियों का इलाज चंगाई के माध्यम से करने का दावा किया जा रहा था. इस चंगाई प्रार्थना सभा के माध्यम से कन्वर्जन के लिए लोगों को उकसाया जा रहा था. आरोप है कि सभा में शामिल राहुल गुप्ता ने जब ईसाई बनने से मना कर दिया तब उनके साथ गाली-गलौज की गई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.
फतेहपुर जनपद के खागा थाना अंतर्गत एक घर में यह सभा आयोजित की जा रही थी. इस सभा में आस-पास के हिन्दू परिवार शामिल थे. सभा का आयोजन करने वाला पंकज शिवहरे वहां पर सभी लोगों को बता रहा था कि वह कुछ महीनों से बीमार था. हाल ही में वह चंडीगढ़ गया और वहां जाकर वह ईसाई बन गया. उसके बाद से उसकी बीमारी दूर हो गई. यही नहीं उसकी गरीबी भी दूर हो गई. चंगाई प्रार्थना सभा में शामिल महिलाएं जिन्हें पंकज शिवहरे ने कन्वर्जन के एजेंट के रूप में लगा रखा था. वो महिलायें लोगों के सामने दावा कर रही थीं कि चंगाई प्रार्थना सभा से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां भी ठीक होती हैं.
स्थानीय लोगों को भनक लगी कि सभा के नाम पर कन्वर्जन कराया जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसी बीच सभा में शामिल राहुल गुप्ता से विवाद की बात भी सामने आई .पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछ ताछ की और कन्वर्जन कराने व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले गई.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि थाने पर सूचना दी गई थी कि एक मकान में कुछ लोगों के द्वारा चंगाई प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. जिसमे पंकज शिवहरे नाम का व्यक्ति लोगों को बाइबल और ईसाई धर्म की पुस्तक वितरित कर रहा है. सभा में शामिल लोगों को ईसाई बनने के लिए उकसा रहा है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
टिप्पणियाँ