|
गत दिनों राष्ट्रवादी शिवसेना और यूनाईटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने चांदनी चौक स्थित घण्टे वाली गली से भारी संख्या में एकत्रित होकर लालकिला के सामने सुभाष पार्क मैदान की ओर कूच किया और मैदान पर नेताजी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने कहा कि इससे बड़ी त्रासदी क्या होगी कि नेताजी सुभाष पार्क मैदान में रातोंरात मस्जिद खड़ी करके उनकी प्रतिमा कबाड़घर में रख दी गई। आज भी हिन्दू संगठन मैदान में बनी अवैध मस्जिद को हटाने के लिए संघर्षरत हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय पहले ही मस्जिद हटाने का निर्णय दे चुका है, फिर भी यह अवैध मस्जिद ज्यों की त्यों खड़ी है। इस सन्दर्भ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह को एक ज्ञापन प्रेषित कर अवैध मस्जिद को जल्दी से जल्दी हटाने और नेताजी की प्रतिमा को ससम्मान पुनर्स्थाापित करने की मांग दोहराई गई है। – प्रतिनिधि
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रयासरत
'सर्वहितकारी शिक्षा समिति भारतीय संस्कारों को समाहित करते हुए अपने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाएगी, जिससे वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा का मुकाबला कर सकें।' सर्वहितकारी शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट यशपाल गोयल ने जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू स्थित समिति कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी प्रदान दी। उन्होंने समिति की ओर से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जीनियस स्कॉलरशिप के परिणामों की घोषणा की और विजेता विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रवृत्ति के परिणामों की घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य पीएस खिमटा ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत परीक्षा में पहले पांच स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को 5000 रु. और अगले 10 स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को 3100 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। विभिन्न वगोंर् में 65 विद्यार्थियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा। -प्रतिनिधि
'प्रशिक्षण और ज्ञान दिलाएगा सफलता'
''त्रुटिरहित पत्रकारिता के लिए आवश्यक है कि पत्रकारों का समुचित प्रशिक्षण हो।'' गत दिनों पटना में विश्व संवाद केन्द्र द्वारा आयोजित 12 दिवसीय पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर दीघा के विधायक डॉ़ संजीव चौरसिया ने समापन अवसर पर उक्त विचार रखे। उन्होंने कहा कि आजकल आए दिन अखबारों में व्याकरणिक, तथ्यात्मक, प्रारूपात्मक गलतियां देखने को मिलती हैं। इसका कारण है, वर्तमान पीढ़ी के कुछ पत्रकारों में प्रशिक्षण का अभाव। इस संदर्भ में विश्व संवाद केन्द्र द्वारा चलाया जा रहा पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम सराहनीय है। वरिष्ठ पत्रकार एसएन श्याम ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में लंबे समय तक बने रहने के लिए ठोस ज्ञान का होना आवश्यक है। यह काम उचित प्रशिक्षण द्वारा ही किया जा सकता है। जानकारी के अभाव में पत्रकार का विकास रुक जाता है। विश्व संवाद केन्द्र के अध्यक्ष श्रीप्रकाश नारायण सिंह ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रशांत रंजन ने किया।
वैशाली में संचलन
गणतंत्र दिवस पर एनसीआर, वैशाली महानगर द्वारा से.4 स्थित संतुष्टि पार्क में 'गुणात्मक संचलन' का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर संघ गणवेश में 500 से ज्यादा स्वयंसेवक बैंड की धुन पर कदम ताल कर रहे थे। कार्य्रकम में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के प्रचार प्रमुख श्री कृपा शंकर ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
टिप्पणियाँ