|
आइआइटी सुधारेगी सड़कों की दशाआरक्षित रेल्
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आइआइटी, कानपुर समेत छह अन्य आइआइटी के प्रोफेसरों और विशेषज्ञों से देश भर की सड़कों की परियोजनाओं में तकनीकी रूप से सुधार के सुझाव मांगे हैं। इसके अंतर्र्गत योजना, काम करने के तरीके, काम के दौरान निगरानी व उसके खत्म होने तक का ब्योरा शामिल रहेगा।
टिकट के लिए आधार कार्ड जरूरी :
रेलवे टिकटों की कालाबाजारी तथा रियायती टिकटों के दुरुपयोग को रोकने के लिए रेल टिकट को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी है। टिकट पर आधार कार्ड का नंबर लिखा होगा। सूत्रों के अनुसार अगले दो महीने में यह प्रोजेक्ट शुरु कर दिया जाएगा। पहले चरण में वरिष्ठ नागरिको को आधार कार्ड के आधार पर रियायती टिकट जारी किया जाएगा। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी और दिव्यांगों को भी रियायती टिकट के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया जाएगा।
साइबर गुटरगूं
सभी नए मंत्रियों को बधाई। मुझे पक्का यकीन है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वे देश की भरपूर सेवा करेंगे।
-अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष
टीम इंडिया और कोच अनिल कुंबले को वेस्टइंडीज दौरे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि आप निश्चित रूप से सीरीज जीतकर वापस लौटेंगे।
-मोहम्मद कैफ, क्रिकेट खिलाड़ी
अयोध्या में शूरवीर नामक चित्रकथा सीआरपीएफ के उन बहादुर जवानों की कहानी है जिन्होंने अयोध्या पर आतंकी हमले को विफल किया था।
-एचएमओ, इंडिया
ब्लेड रनर को छह साल का जेल
ब्लेड रनर के नाम से प्रसिद्ध पैरालंपियन स्टार ऑस्कर पिस्टोरियस को तीन वर्ष पहले अपने घर में प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या के आरोप में छह साल जेल की सजा सुनाई गई। पिस्टोरियस जब छोटे थे तभी उनके दोनों पैर खराब हो गए थे। वे दौड़ के दौरान कार्बन फाइबर के नकली पैर लगाकर दौड़ते थे, इसी वजह से वह ब्लेड रनर के नाम ने प्रसिद्ध थे। तीन साल पहले उन्होंने अपनी प्रेमिका को घर में घुसा हुआ चोर समझकर उसकी गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।
इस सप्ताह
तीव्र विकिरण के बावजूद नासा का एक अंतरिक्ष यान जूपिटर (बृहस्पति) पर पहुंच गया है। पांच साल की यात्रा के बाद इस यान को यहां पहुंचने में कामयाबी मिली है। नासा के मानवरहित अंतरिक्षयान जूनो ने बृहस्पति की कक्षा में घूमना शुरू कर दिया है। यह सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह की उत्पत्ति का रहस्य सुलझाने के लिए शुरू किए गए 1.1अरब डॉलर के इस मिशन की यह एक प्रमुख उपलब्धि है। जूनो लगभग 18 महीने तक बृहस्पति का चक्कर लगायेगा। इस दौरान जूनो यह पता लगाएगा कि बृहस्पति की उत्पत्ति कैसे हुई थी।
ओडिशा में खुलेगा जल संस्थान
आर्ट ऑफ लिविंग ओडिशा में जल शोध संस्थान की स्थापना करेगा। इस संस्थान में जल संचय के प्राचीन ज्ञान और आधुनिक तकनीक को जोड़ा जाएगा। आर्ट ऑफ लिविंग 25 नदियों को भी पुनर्जीवित करेगा। यह काम अगले कुछ महीनों में शुरू किया जाएगा।
-श्री श्री रविशंकर
सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर नाईक
आतंकवाद को शह देने के आरोप में मुस्लिम मजहब प्रचारक व पीस टीवी के मालिक जाकिर नाईक सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं। ढाका में हमला करने वाले और हैदराबाद में गिरफ्तार आतंकियों के नाईक से प्रभावित होने की बात को सामने आने के बाद सरकार ने इस बात का संकेत दिया है। जाकिर इससे पहले लादेन का समर्थन करके सुर्खियों में रह चुके हैं। वे सभी मुसलमानों को आतंकी बनने की सलाह भी दे चुके हैं।
खेतान पर मामला दर्ज
आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान पर पंजाब में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल खेतान ने एक रैली के दौरान अपने यूथ घोषणापत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से की थी। इसके अलावा घोषणा पत्र पर श्री दरबार साहिब की फोटो लगी हुई थी जिस पर झाड़ू का निशान बना हुआ था।
कसने लगा शिकंजा
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम जल्द ही मलेशिया और सिंगापुर जाएगी। मलेशिया की मैक्सिस गु्रप की कंपनियों से एयरसेल-मैक्सिस डील के दौरान कार्ति चिदंबरम की कंपनियों में पैसे आए थे। इसके अलावा सिंगापुर में कार्ति चिदंबरम की एक कथित कंपनी में इस दौरान बड़ा निवेश हुआ था।
वापस लिया इस्तीफा
जाने-माने कलाकार व विभिन्न फिल्मों में कई बेहतरीन भूमिका निभा चुके टॉम अल्टर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने अभिनय विभाग के अध्यक्ष पद से पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। एफटीआइआइ निदेशक भूपेंद्र कैंथोला का कहना है कि टॉम बेहतरीन अभिनेता है और संस्थान को उनकी जरूरत है।
टिप्पणियाँ