|
कीमत – 75,000, क्षमता 80 मी.
सौर ऊर्जा से संचालित यह1 हॉर्सपावर का पंप जमीन के 80 मीटर नीचे से पानी खींचकर उसमें उर्वरक मिलाकर खेत में पहंुचाता है। 75,000 रू. कीमत का यह पंप पानी में से गंदगी निकालकर निथरा हुआ पानी पंप करता है। जैन इर्रिगेशन कंपनी की टीम द्वारा तैयार यह पंप छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के खुश्क क्षेत्रों में खासा मशहूर है।
टिप्पणियाँ