|
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता मोदी ट्विटर पर अपने 1.8 करोड़ समर्थक और फेसबुक पर 3.2 करोड़ लाइक्स के साथ इंटरनेट जगत के सितारे हैं।
20,106भारतीय डाकघरों को देश भर में कोर बैंकिग सुविधा (सीबीएस) से जोड़ दिया गया है। यह जानकारी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 14 मार्च को दी।
1,500 रुपये से ज्यादा पिछले तीन साल में सरकारी अधिकारियों की विदेश यात्राओं पर खर्च हुए।
आमने – सामने चाहे मेरी गर्दन पर चाकू रख दो,मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। हमारे संविधान में यह कहीं नहीं लिखा है कि सभी को भारत माता की जय बोलना जरूरी है।
-असदुद्यीन ओवैसी, एमआईएम प्रमुख
आंध्र प्रदेश में एक शख्स हैं जिन्हें गुमान है कि वे राष्ट्रीय नेता हैं पर उनकी हैसियत एक मुहल्ला छाप नेता से ज्यादा नहीं है। वही बताएं कि संविधान में शेरवानी और टोपी पहनने की बात कहां लिखी है। भारत माता की जय बोलना हमारा कर्तव्य नहीं, अधिकार है।
-जावेद अख्तर, राज्यसभा सांसद , अपने विदाई भाषण में
आधार पर मुहर
संसद ने आधार के जरिए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ संबधित व्यक्तियों तक सीधे पहुंचाने वाले आधार विधेयक को 16 मार्च को मंजूरी दे दी। सरकार ने पूरी तैयारी के साथ राज्यसभा से संशोधन प्रस्तावों के साथ लौटाए गए विधेयक को लोकसभा में ला कर मूल रूप में पारित करा लिया। सरकार द्वारा धन विधेयक के रूप में रखे गये इस विधेयक में राज्यसभा ने पांच संशोधनों के साथ लोकसभा को लौटा दिया। लेकिन लोकसभा ने संशोधनों को अस्वीकार दिया।
मुश्किल में विश्वास दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता से छेड़छाड़ के मामले में उसकी शिकायत पर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। माननीय न्यायाधीश ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इससे पहले 24 फरवरी को न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बढ़ा विदेशी निवेश-मेक इन इंडिया कार्यक्रम की घोषणा के बाद पिछले साल के अंत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 29 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। मेक इन इंडिया की घोषणा 25 सितंबर 2014 में की गई थी। सितंबर 2014 से लेकर दिसंबर 2015 के बीच 15 महीनों में सितंबर 2014 से पहले के 15 महीनों की तुलना में 29 फीसद का इजाफा हुआ है। बीते वर्ष अप्रैल से लेकर जनवरी 2016 तक एफडीआई के 424 प्रस्ताव आये।
सुरक्षा प्रणाली चुस्त होगी
मानव रहित क्रासिंग पर अक्सर होनेवाली दुर्घटना पर अब लगाम लग सकेगी। दरअसल रेलवे अब इस काम के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से मदद लेगा। जिससे क्रासिंग से गुजरते वक्त ट्रेन को स्वत: चेतावनी पहुंचेगी और उसका हूटर बजने लगेगा। वीडियो और ऑडियो से यात्रियों को सचेत किया जा सकेगा। रेलवे सुरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए इसरो से समझौता कर रहा है। इसके बाद रेलवे को सैटेलाइट से तस्वीरें मिल सकेंगी।
नई तकनीक
दूध में मिलावट का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद और केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान, पिलानी ने एक नई तकनीक विकसित की है जिसके शत प्रतिशत परिणाम आ रहे हैं। इस तकनीक के माध्यम से दूध के नमूने के परीक्षण की लागत मात्र 5 से 10 पैसे आएगी। जांच का समय भी करीब 40-45 सेकेंड होगा। यह तकनीक इलेक्ट्रोकेमिकल फिंगरप्रिंट लेने पर आधारित है।
कथन
शाहिद अफरीदी ने भारतीय जनता के बारे में जो कहा है, वह एक अच्छी बात को अच्छी तरह से कहने का उदाहरण है। उम्मीद है कि पाक टीम को ईडन गार्डेन स्टेडियम में दर्शकों का विरोध नहीं झेलना पड़ेगा।
-सुनील गावस्कर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान
आजकल के पुरस्कार कार्यक्रम सिर्फ टेलीविजन के सीरियल हैं जहां नाच-गाना ही होता है। हमारे यहां फिल्म उद्योग में दस-दस पुरस्कार आयोजन होते हैं, लेकिन एक पर भी भरोसा नहीं कर सकते। -जॉन अब्राहम, अभिनेता
विजय माल्या को भारत लौटने की अनुमति तभी मिलनी चाहिए,जब वे बैंको का कर्ज ब्याज सहित चुकाने को तैयार हों और किंगफिशर के कर्मचारियों को वेतन भी दें। -तुषार गांधी, लेखक
अपने ही दिमाग के भीतर चल रही चीख -चिल्लाहट सबसे बड़ा शोर है।
-शेखर कपूर फिल्म निर्माता
मुझे नहीं पता कि निवेदिता मेनन को राष्ट्रविरोधी कहा जाएगा कि नहीं, लेकिन यह कह सकता हूं कि जम्मू-कश्मीर का उन्हें पूरा ज्ञान नहीं है।
-तारेक फतेह, स्तंभकार
टिप्पणियाँ