|
देहरादून। सेवा इंटरनेशनल की उत्तराखण्ड इकाई द्वारा 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर पिंडर नदी के किनारे स्थित सिमली गांव के आंचल डेयरी ग्राउंड में फ्यूंली कौथीग का आयोजन किया गया। रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के सुदूर गांवों से आयी 1200 से भी अधिक महिलाओं ने इसमें भाग लिया। इनमें वनवासी महिलाएं, लड़कियां, गृहणियां और सामाजिक आर्थिक क्षेत्र से जुड़ीं महिला प्रतिनिधि सम्मिलित हैं। सेवा इंटरनेशनल के समुदाय जागरण प्रयास का यह प्रमाण है। इस अवसर पर सेवा इण्टरनेशनल द्वारा पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण और खेल के क्षेत्र में योगदान देने वाली 9 महिलाओं को सम्मानित किया गया। – प्रतिनिधि
हिन्दी-कन्नड़ अनुवादकों का सम्मान
कमला गोयनका फाउण्डेशन द्वारा हिन्दी से कन्नड़ व कन्नड़ से हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ अनुवाद के लिए घोषित पुरस्कारों के लिए इस वर्ष उडुपि (कर्नाटक) की डा. माधवी भंडारी द्वारा डा़ मृत्युंजयप्पा की कन्नड़ मूल कृति का हिन्दी अनुवाद 'खुदी को किया बुलंद' का चयन हुआ है।
हिन्दीतर क्षेत्र के वरिष्ठ हिन्दी साहित्यकार का 'बाबूलाल गोयनका हिन्दी साहित्य पुरस्कार' हैदराबाद के श्री विजय कुमार संपति को उनकी कृति 'एक थी माया' के लिए दिया जायेगा। कर्नाटक की वरिष्ठ हिन्दी सेवी एवं साहित्यकार सुश्री शांताबाई को 'गोयनका हिन्दी साहित्य सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञ डा. नरपत सोलंकी को 'दक्षिण ध्वजधारी सम्मान' से सम्मानित किया जायेगा।
कमला गोयनका फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोयनका के अनुसार निकट भविष्य में बंगलौर में आयोजित सम्मान समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।-प्रतिनिधि
जेएनयू की राष्ट्रविरोधी घटनाओं की निंदा
रायपुर छत्तीसगढ़ विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान में 5 मार्च को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विहार, रोहिणीपुरम, रायपुर में 'राष्ट्र निर्माण में छात्र, शिक्षक व शिक्षण संस्थाओं की भूमिका' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में जेएनयू में घटित राष्ट्रविरोधी घटनाओं पर गंभीर चिंता प्रकट की गयी और छात्रों को व देशवासियों को सचेत रहने का आह्वान किया गया।
वक्ताओं में पत्रकार मधुकर द्विवेदी, डॉ. सुभद्रा राठौर, प्रो़ वासुदेव शास्त्री, प्रो़ सत्येन्द्र सिंह सेंगर व प्रो़ सत्यनारायण अग्रवाल ने अपने विचार रखे तथा आरोपी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भाषण की निंदा की।
संगोष्ठी का समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने और संचालन प्रो़ टोपलाल वर्मा व नीरज वर्मा
ने किया। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ