|
तिब्बत की आजादी एवं चीन द्वारा तिब्बतियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 10 मार्च को जंतर-मंतर पर 57 वें 'तिब्बती जनक्रान्ति दिवस' के अवसर पर एक विशाल धरने का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा सांसद श्री शांता कुमार ने कहा कि तिब्बत हमारा पड़ोसी देश है और हमें उसकी यथासम्भव सहायता करनी चाहिए। जेडीयू सांसद श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने तिब्बत की आजादी को अनिवार्य बताते हुए इसे चीन का अनैतिक कृत्य करार दिया।
तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद आचार्य श्री यशी फुंचोक ने कहा कि तिब्बत के लोगों के द्वारा आजादी के लिए संघर्ष जारी है और हम लोग चीन से आजादी लेकर ही रहेंगे।
भारत-तिब्बत सहयोग मंच दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष श्री पंकज गोयल ने कहा कि तिब्बत की इस आजादी के संघर्ष में भारत तिब्बत सहयोग मंच हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम में श्रीमती यूदोन ओकातसेंग, महामंत्री श्री अनिल मोंगा, महिला विभाग की महामंत्री श्रीमती रितु गोयल एवं श्रीमती मीना अरोड़ा, महंत मंगल पांडे, चौ. मांगेराम, श्री वीरेंद्र अग्रवाल, केसर खान, श्रीमती इंदुबाला, अधिवक्ता नरेश बंसल, मयंक थापर सहित अनेकों गणमान्य प्रतिनिधि एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ