|
बड़े दानवीर : विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी देश के शीर्ष दानदाताओं में लगातार तीसरे साल भी शीर्ष पर बने हुये हैं। उन्होंने पिछले साल शिक्षा की बेहतरी के लिए 27,514 करोड़ रुपये दान किए। चीन की बिजनेस मैग्जीन 'हुरुन' ने पिछले दिनों भारत के शीर्ष दानियों की सूची जारी की जिसमें प्रेमजी पहले नंबर पर हैं।
स्टार्ट-अप इंडिया की शुरुआत
दिल्ली के विज्ञान भवन में 16 जनवरी को 'स्टार्ट-अप इंडिया' अभियान की शुरुआत होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका औपचारिक रुप से उद्घाटन करेंगें। इस अभियान का उद्येश्य देश के युवाओं में उद्यमिता की भावना पैदा करना तथा उनके काम की सराहना करना है। इसमें देशभर के प्रमुख स्टार्ट-अप (1500 से अधिक) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक भाग लेंगे। इस दौरान कई उद्योगों पर विभिन्न सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा।
अलविदा
माइक्रोसाफ्ट ने अपने बहुचर्चित वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर(आइई)7,8,9 और 10 वर्जन के सपोर्ट को पूर्णरुप से बंद करने की घोषणा कर दी है। 12 जनवरी से ये सेवाएं बंद हो गईं हैं। अब सिर्फ आइई-11 के ही अपडेट उपलब्ध होंगे। माइक्रोसाफ्ट ने अपना 'एज' नामक नया वेब ब्राउजर बाजार में उतार दिया है जो देर-सबेर आइई का स्थान लेगा।
नई ईसीजी मशीन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय और दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने मिलकर एक नई ईसीजी मशीन (दिल की जांच करने वाली) को विकसित किया है। इस मशीन की खास बात यह है कि मरीज के डेढ़ मीटर दूर से ही उसके दिल की जांच कर सकता है जबकि ईसीजी की अन्य मशीनों में यह सुविधा नहीं है। अभी इस मशीन की कीमत मात्र 250 रखी गई है।
सेना के कथित दिल्ली कूच पर कांग्रेस में अन्तर्कलह
दिल्ली कूच ( जनवरी 2012) की खबर सही थी। बयान में जोड़-घटाव का सवाल ही पैदा नहीं होता। यह घटना तब की है जब मैं खुद रक्षा मंत्रालय की स्थायी समिति का सदस्य था। -मनीष तिवारी ,कांग्रेस नेता
तत्कालीन यूपीए सरकार ने तभी इसे खारिज कर दिया था। अब एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी यह बताना चाहती है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। हमारे सहयोगी (मनीष तिवारी) न तो सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी के सदस्य थे न ही किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली इकाई के सदस्य। -अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस प्रवक्ता
नमामि गंगे फंड पर रोक
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना 'नमामि गंगे' को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने झटका दिया है। प्रदूषण के आंकड़े नहीं दे पाने के कारण एनजीटी ने गोमुख से हरिद्वार तक गंगा की सफाई के लिए धनराशि जारी करने पर रोक लगा दी है। एनजीटी ने यह निर्देश उन तथ्यों के सामने आने के बाद दिया कि गंगा सफाई से जुड़े विभागों के पास ऐसे कोई आंकड़े ही नहीं हैं कि गंगा में किस जगह से प्रदूषण हो रहा है और किन-किन उद्योगों से कितना कचरा गंगा में जा रहा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी।
750
करोड़ रु. सालाना कारोबार है गुजरात में पतंगों का। यहां राजधानी अमदाबाद पतंगबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इसमें 350 करोड़ रुपये की पतंगों का कारोबार सिर्फ अमदाबाद में ही है।
बड़ा फैसला
फसल बीमा योजना स्वतंत्रता के बाद से अब तक किसानों के हक में लिया गया सबसे बड़ा फैसला है। पुरानी योजनाओं की जटिलताओं के जाल से निकलकर नई योजना किसानों को न्यूनतम कीमत पर अधिकतम बीमा की राहत देगी। —अमित शाह,भाजपा अध्यक्ष50,000
एकड़ पहले से अधिग्रहित जमीन का रक्षा मंत्रालय अब तक कोई इस्तेमाल नहीं कर सका है और न ही इस जमीन के उपयोग की योजना बना पा रहा है।
—स्रोत,सीएजी रिपोर्ट
कथन
आज हम एक ऐसे आतंक का सामना कर रहे हैं, जो सभी के लिए खतरा है, लेकिन हम इससे निपटने के लिए एकजुट नहीं हो पाए हैं।
—व्लादिमीर पुतिन,रूस के राष्ट्रपति
ऊर्जा क्षेत्र को कर छूट की बैसाखी की जरूरत नहीं है। यह न तो किसी संकट से जूझ रहा है और न ही इसे किसी सहारे की जरूरत है।
—पीयूष गोयल, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री
आम आदमी पार्टी(आप) का बुलबुला पंजाब में देर सबेर फूट जायेगा। आप का सिर्फ हो- हल्ला है। उनके पास दूसरी पार्टियों निकाले गये नेताओं के अलावा कुछ नहीं है।
— कै. अमरिंदर सिंह,पजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
पीड़ा कभी बेवजह नहीं होती। यह संकेत देती है कि जिंदगी में कुछ है,जिसे बदल देना चाहिए।
—बिल गेट्स
माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक
कीकू शारदा ने अगर माफी मांग ली है तो मुझे अब कोई शिकायत नहीं है।
—बाबा गरुमीत राम रहीम, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख
तो जैश-ए-मोहम्मद का सरगना हिरासत में ले लिया गया। बहुत अच्छे पाकिस्तान। वह गिरफ्तार कब होगा,पूछताछ कब होगी,जेल कब जाएगा और फिर जमानत कब मिलेगी।
—मेहर तरार, पाकिस्तानी महिला पत्रकार
टिप्पणियाँ