|
हाल ही में तेलंगाना राज्य के शिक्षा मंत्रालय द्वारा अंग्रेजी में 10वीं कक्षा की पुस्तक प्रकाशित की गई है। पुस्तक का शीर्षक है 'ऑवर वर्ल्ड थ्रू इंग्लिश'। इस पुस्तक के एक अध्याय में छत्रपति शिवाजी महाराज का झूठा इतिहास प्रस्तुत कर ईसाइयों का तुष्टीकरण किया गया है। इस पाठ में तथाकथित नायक 'जॉन' की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से की गई है। उसमें लिखा है कि 'जॉन' छत्रपति शिवाजी महाराज से भी अधिक वीर थे। पुस्तक की विषय-वस्तु से साफ पता चलता है कि इसका उद्देश्य शिवाजी महाराज को सिर्फ अपमानित करना है। इस पुस्तक को लेकर शिवाजी महाराज के समर्थकों और राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है। हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने मांग की है कि तुरन्त इस पुस्तक को पाठ्यक्रम से हटाया जाए और उसके लेखक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस पुस्तक में जिस 'जॉन' की कहानी दी गई है वह पूर्णत: कपोलकल्पित और झूठी है। इस पुस्तक के विरुद्ध 16 जुलाई को हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन भी किया गया। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ