|
'कौशल विकास' के विभिन्न कार्यक्रमों से वर्ष 2022 तक करीब 40 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। गत 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नेशनल स्किल डेवेलपमेंट मिशन डॉक्यूमेंट' जारी कर कहा कि देश ने कौशल भुला दिया। चीन ने अपनी पहचान 'निर्माण केंद्र' के रूप में बनाई है। हम भी मानव संसाधन केंद्र के रूप में उभर सकते हैं।
2000000000
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि भविष्य में राजमार्गों के किनारे आम, महुआ, इमली, जामुन, अर्जुन, शीशम, पीपल जैसे छायादार व फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे और उनके रखरखाव का जिम्मा स्थानीय बेराजगारों को दिया जाएगा। सरकार की योजना एक लाख किलोमीटर राजमार्गों के दोनों ओर 200 करोड़ पेड़ लगाने की है। इस काम के लिए देश भर में एक हजार एनजीओ बनाए जाएंगे जिन्हें खास तौर पर पौधारोपण और रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी।
साइबर गुटरगूं
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर प्रतिबंध, जबकि गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के खिलाफ दोष साबित। फिर एन. श्रीनिवासन और आईपीएल से जुड़े नेता-अभिनेता कैसे बेदाग हैं? उन्हें क्यों छोड़ा जाए?
-कर्नल (से.नि.) दिनेश कुमार
कितने दुख की बात है कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए हर बार सर्वोच्च न्यायालय को ही आगे आना पड़ता है। हमें अदालतों का शुक्रगुजार होना चाहिए, क्योंकि जब पूरा तंत्र विफल हो जाता है, तब वही काम आती हैं।
-एस.वाई. कुरैशी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
इफ्तार का खान-पान मुसलमानों के लिए तो होता ही है। भारतीय नेताओं में भी यह लोकप्रिय राजनीतिक औजार है।
-तसलीमा नसरीन, निर्वासित बंगलादेशी लेखिका
कसा शिकंजा : पिछले दिनों तीस्ता सीतलवाड़ जावेद आनंद पर व उनकी कंपनी के निदेशक गुलाम मोहम्मद पेशीमामा के खिलाफ विदेशी अनुदान का दुरुपयोग करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। सीबीआई ने मुंबई के चार ठिकानों पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने का दावा किया।
शुरू हो गया सिंहस्थ कुंभ
त्र्यंबकेश्वर के कुशावर्त तीर्थ एवं नासिक के रामकुंड पर गत 15 जुलाई की सुबह ध्वजारोहण के साथ सिंहस्थ कुंभ की शुरुआत हो गई। त्र्यंबकेश्वर में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और नासिक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस उपस्थित रहे। सिंहस्थ कुंभ का समापन 25 सितंबर को त्र्यंबकेश्वर में शैव अखाड़ों के शाही स्नान के साथ होगा।
तिलमिलाए आजम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इफ्तार दावत में अमर सिंह व शिया मजहबी नेता कल्बे जव्वाद के शामिल होने से उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान तिलमिला गए। वे इस कदर नाराज हुए कि दरवाजे से वापस लौट गए। दरअसल आजम खान इफ्तार दावत में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी मर्जी के खिलाफ अमर सिंह और कल्बे जव्वाद को बुलाया गया है तो वे बाहर से वापस लौट गए।
'आआपा' ने किया पेट्रोल महंगा
'आआपा' सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल पर वैट की दरें बढ़ाए जाने से दिल्ली के लोगों को सस्ता पेट्रोल नहीं मिल पाएगा। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा देते हुए केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कमी कर दी लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट की दर 20 से 25 फीसद और डीजल पर 12.5 से 16.6 फीसद कर दी। इसके चलते दिल्ली लोगों को फायदा नहीं हुआ।
टिप्पणियाँ