|
अवैध रूप से कोठी थाने में बंद पति को छोड़ने के नाम पर मांगी पहले रिश्वत
पुलिसकर्मियों ने किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर जिंदा जलाया
बाराबंकी के कोठी थाने में बंद पति को छुड़ाने गई महिला को जिंदा जलाकर मारने के मामले में उत्तर प्र्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोपी थानाध्यक्ष और उपनिरीक्षक को निलंबित किए जाने के बाद उन पर मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस अधिकारी जांच पूरी होने के बाद ही दोनों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक गत 6 जुलाई को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू द्विवेदी के पति राम नारायण द्विवेदी को कोठी पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में रखा हुआ था। आरोप है कि नीतू जब पति को छुड़ाने के लिए थाने पहुंची तो पहले उनसे एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। रिश्वत देने में जब महिला ने असमर्थता जताई तो पुलिसकर्मियों ने जबरन उसकी सोने की अंगूठी और चेन उतरवा ली। इसके बाद थानाध्यक्ष राय साहब यादव और उपनिरीक्षक अखिलेश ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर पेट्रोल डालकर महिला को जला दिया गया, हालांकि पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों की अभद्रता व छेड़छाड़ से परेशान होकर नीतू ने स्वयं को आग लगाई थी। नीतू को तुरंत उपचार के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल भेज दिया गया। उपचार के दौरान गत 7 जुलाई की तड़के उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने मृतक महिला का शव रखकर प्रदर्शन भी किया और पूरे क्षेत्र में इस संवेदनशील घटना के बाद से तनाव व्याप्त है।
इससे पूर्व एसडीएम नीलम यादव ने नीतू के बयान दर्ज कर लिए थे। पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निगरानी में महिला का अंतिम संस्कार कराया गया। जिलाधिकारी की ओर से पीडि़ता के परिवार को पांच लाख रुपए की तात्कालिक सहायता दी गई है। आश्वासन दिया गया है कि परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पुत्री प्रियांशी की पढ़ाई का वहन भी सरकार द्वारा किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने कहा है कि इस प्रकरण में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। ल्ल
कोयला घोटाले में पांच नये मामले दर्ज
ल्ल दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की कंपनियों के विरुद्ध हुए मामले दर्ज
ल्ल कंपनी मालिकों से पूछताछ की तैयारी कर रहा है प्रवर्तन निदेशालय
ल्ल करीब 200 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाला मामले में 'मनी लांड्रिंग' के तहत पांच नये मामले दर्ज किए हैं। दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की कंपनियों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। जल्द ही इनके मालिकों को पूछताछ के लिए समन जारी किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाला मामले में पांच नये मामले दर्ज किए हैं। अभी तक कुल 40 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस घोटाले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय दोनों ही मामले की जांच कर रहे हैं। करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त हो चुकी है। सीबीआई द्वारा भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और दूसरी धाराओं के तहत 40 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। निदेशालय ने नये मामले दर्ज करने से पूर्व सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों से भी संज्ञान लिया था। इस संबंध में अब निदेशालय द्वारा कंपनी मालिकों को पूछताछ के लिए समन भेजे जाने की तैयारी की जाएगी। साथ ही 'मनी लांडिं्रग' के तहत कुछ संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। इससे पूर्व निदेशालय द्वारा कंपनियों के दस्तावेज और वित्तीय विवरणों की जांच भी की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव से भी पूछताछ की जा चुकी है। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई दोनों की जांच पर निगरानी बरती जा रही है।
प्रतिनिधि
भटकल से होगी पूछताछ
राजस्थान एटीएस जयपुर बम धमाकों के आरोपी यासीन भटकल और उसके साथी असादुल्ला अख्तर को जल्द ही पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर पुलिस मुख्यालय लेकर आएगी। इस संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत से अनुमति लेने के बाद जयपुर में हुए बम धमाकों को लेकर गहन पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक जयपुर बम धमाकों में फरार चल रहे चार आतंकवादियों के अफगानिस्तान में छिपे होने के संकेत भी मिले हैं। यह भी सूचना मिली है कि ये आतंकवादी अफगानिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आईएसआईएस से जुड़ गए हैं।
घुसपैठ की आशंका
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी एक बार फिर से घुसपैठ करने की फिराक में हैं। अनुमान के तौर पर करीब 150 आतंकवादी नियंत्रण रेखा पर डेरा डालकर बैठे हुए हैं। आतंकवादियांे को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना मुस्तैद है। सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद से हेलीकॉप्टर द्वारा भी पूरी निगरानी बरती जा रही है। गौरतलब है कि गत 5 जुलाई क नियंत्रण रेखा पर हुई गोलाबारी में सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया था। इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक डॉ. जगत सिंह का कहना है कि सेना द्वारा सीमा पार से आतंकवादियों की हर गतिविधि पर बारीकी से निगरानी बरती जा रही है।
संदिग्ध नौका पकड़ी गई
केरल में तटरक्षक बल ने अलपुझा तट पर मछली पकड़ने वाली एक विदेशी नौका को संदिग्ध परिस्थितियांे में अपने कब्जे में ले लिया। इस पर 12 ईरानी लोग सवार थे। इस संबंध में तिरुअनंतपुरम के पुलिस आयुक्त एच. वेंकटेश ने साफ किया है कि देश की शीर्ष जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में जुट गई हैं। पुलिस ने इस नौका में सवार चालक दल के 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। यह दल गत 25 मई को ईरान के कालात से चला था। इसके बारे में गत 3 जुलाई को तटरक्षक बल को सूचना मिली थी। इसके बाद नौका को देखते ही चेतावनी देते हुए उसे जब्त कर लिया गया। इस संबंध में सभी से पूछताछ जारी है। ल्ल
टिप्पणियाँ