|
वरिष्ठ पत्रकार रामाशीष नहीं रहे
काठमाण्डू में 29 जून को नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री रामाशीष का निधन हो गया। उनका काठमाण्डू के हिमाल नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था। 78 वर्ष के रामाशीष के साथ 12 जून को बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसण्ड गांव में एक दुर्घटना हो गई थी। इस कारण उनकी पीठ की हड्डी टूट गई थी। वे 46 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय थे। नेपाली राजनीति के वे बड़े अच्छे जानकार थे। वे काठमाण्डू में रहकर भारतीय समाचार एजेन्सी 'हिन्दुस्थान समाचार' और 'यूनिवार्ता' के लिए भी लिखते थे। श्री रामाशीष 'हिमालिनी' पत्रिका से भी जुड़े थे।
कवि कमलेश शुक्ला दिवंगत
हिन्दी के जाने-माने कवि और चिंतक कमलेश शुक्ला का गत 27 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे। कमलेश शुक्ला के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। लोहिया के करीबी कवि कमलेश आपातकाल में जेल में रहे। वे 'दिनमान' प्रतिपक्ष और कल्पना सहित कई पत्र-पत्रिकाओं से जुड़े रहे। ल्ल
टिप्पणियाँ