|
सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ संघर्षरत समूह जैश अल इस्लाम (आर्मी अफ इस्लाम) ने आईएसआईएस के 18 आतंकियों का सिर कलम करने का वीडियो जारी किया है। 20 मिनट के वीडियो में आतंकी काले लिबास में घुटने के बल बैठे नजर आ रहे हैं। उनके हाथ-पैर बंधे हैं। वहीं, जैश के सदस्य गुलाबी रंग का उसी तरह के कपड़े पहने हुए हैं जैसे आईएसआईएस के वीडियो में मारने वाले लोगों को पहनाए जाते हैं। जैश ने अपने तीन सदस्यों का सिर कलम किए जाने के बदले में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। उसने आईएसआईएस पर असद की ओर से लड़ने का भी आरोप लगाया है। ल्ल
टिप्पणियाँ