|
दुर्गा वाहिनी, हरियाणा का वार्षिक प्रशिक्षण वर्ग गत दिनों गुड़गांव के विवेकानन्द ग्लोबल विद्यालय में सम्पन्न हुआ। वर्ग में क्षेत्रीय पालक अधिकारी महावीर, अखिल भारतीय दुर्गा वाहिनी की राष्ट्रीय संयोजिका माला रावल, विहिप की क्षेत्रीय मातृशक्ति प्रमुख मालती शर्मा, क्षेत्रीय संयोजिका कुमारी रंजनी, प्रांत मंत्री प्रद्युम्न आदि उपस्थित रहे। वर्ग में 15 से 35 वर्ष की आयु की 250 युवतियों और महिलाओं ने भाग लिया। शिविर की सारी व्यवस्था स्थानीय युवतियों व महिलाओं ने संभाली। बहनों को आत्मरक्षा हेतु नियुद्ध, दंडयुद्ध, बाधा दौड़, आसन, योगचाप, रायफल व विभिन्न प्रकार के खेलों का अभ्यास करवाया गया। वर्ग के समापन समारोह की अध्यक्षता विवेकानन्द ग्लोबल विद्यालय के संस्थापक महावीर भारद्वाज ने की। इस अवसर पर वर्गाधिकारी डॉ़ इंदू राव सहित अनेक विद्वतजन उपस्थित रहे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ