|
कोयम्बटूर में 7 जून को हिन्दू मुन्नानी ने तमिलनाडु सरकार से मांग की कि हिन्दुओं को उनके धार्मिक स्थल सौंपे जाएं। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मांग की गई कि जो भी हिन्दू धार्मिक स्थल राज्य सरकार के कब्जे में हैं उन्हें स्वतंत्र न्यास को सौंपा जाए। साथ ही यह भी कहा कि न्यास धार्मिक स्थलों को चलाने के लिए राजस्व का प्रबंध करें और सभी मन्दिरों से 'दर्शन शुल्क' को हटाएं। हिन्दू मुन्नानी के संस्थापक श्री रामगोपालन की देखरेख में सम्पन्न इस कार्यक्रम में 14 प्रस्ताव भी पारित किए गए। इन प्रस्तावों में पशुओं की तस्करी पर रोक लगाने, कक्षा पांचवीं तक की शिक्षा मातृभाषा तमिल में देने आदि की मांग की गई है। एक प्रस्ताव में हिन्दू मन्दिरों को तोड़ने का जबरदस्त विरोध किया गया है। कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भी सम्बोधित किया। – प्रतिनिधि
दुर्गा वाहिनी ने बांटे तुलसी के पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को 'स्वस्थ पर्यावरण-सुखी जीवन' का संदेश लेकर दुर्गा वाहिनी, दिल्ली की बहनों ने घर-घर जाकर तुलसी के पौधे वितरित किए। इन बहनों ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने, घरों में निरन्तर आक्सीजन की खपत और आध्यात्मिक ऊर्जा के संचयन हेतु लोगों को जागृत किया। दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार क्षेत्र में दुर्गा वाहिनी की प्रान्त संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी और मातृ शक्ति की प्रान्त संयोजिका श्रीमती संध्या शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों बहनों ने घरों में जा-जाकर लोगों को पर्यावरण बचाने के साथ नारी सशक्तिकरण का संदेश भी दिया। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ