|
नई दिल्ली स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में 20 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में 'राजनीति के सन्त'(पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार एवं दर्शन) पुस्तक का लोकार्पण हुआ। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल के सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी दूसरों के लिए जीते थे और जीवन का सर्वोच्च दर्शन एकात्म मानववाद को मानते थे। आज हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि और भाजपा सांसद श्री प्रभात झा ने कहा कि दीनदयाल जी का अनुसरण करने वाला व्यक्ति कभी सद्मार्ग से भटक नहीं सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि दीनदयाल जी सदैव अपने को प्रसिद्धि से दूर रखते थे। पुस्तक के लेखक गुलरेज शेख ने कहा कि पुस्तक में दीनदयाल जी के विचारों को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया गया है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ