|
गत दिनों बेंगलुरु के निकट बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक पीडि़तों की मदद के लिए दौड़ पड़े। पहले स्वयंसेवकों ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया और शेष यात्रियों का सामान गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला। स्वयंसेवकों ने यात्रियों को खाने-पीने की वस्तुएं और पानी की बोतलें भी दीं। कुछ यात्रियों को स्वयंसेवकों ने सड़क मार्ग से गन्तव्य स्थान तक पहंुचने में सहायता की।
स्वयंसेवकों की इस सेवा भावना से यात्री बड़े खुश हुए और बुजुर्ग यात्रियों ने तो उन्हें इसी तरह समाज सेवा में लगे रहने की शुभकामनाएं दीं। स्वयंसेवकों ने विभाग प्रचारक श्रवण और प्रान्त कार्यालय प्रमुख श्रीनिवासन के नेतृत्व में यह राहत कार्य किया। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ