|
पिछले दिनों अमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में इण्डिया टुडे के छाया पत्रकार शैलेष रावल को श्री रमणभाई शाह साधना पत्रकारिता गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कर्नाटक के राज्यपाल श्री वजुभाई वाला ने प्रदान किया। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष गुजराती की प्रसिद्ध साप्ताहिक पत्रिका 'साधना' के पूर्व सम्पादक श्री रमणभाई शाह के नाम से दिया जाता है। इस अवसर पर श्री वजुभाई वाला ने कहा कि राष्ट्रीय भावना के साथ समाज निर्माण का कार्य करना ही पत्रकारिता है। साधना के सम्पादक श्री मुकेशभाई शाह ने श्री रमणभाई शाह के जीवन पर प्रकाश डाला।– प्रतिनिधि
महादान है नेत्र ज्योति
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अवसर पर गत दिनों जबलपुर में एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। दादा वीरेन्द्रपुरी जी महाराज नेत्र बैंक एवं सामाजिक संस्था 'सक्षम' के तत्वावधान में आयोजित इस रैली का शुभारम्भ दृष्टिहीन कन्याओं ने स्वस्ति वाचन एवं हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में विभिन्न संस्थाओं के नेत्रहीन, विकलांग एवं निशक्त बच्चे सैकड़ांे की संख्या मंे सम्मिलित हुए। साथ ही सैकड़ांे नागरिक इन दृष्टिहीनांे के अंधकारमय जीवन को अनुभव करने के लिए आंखों पर काली पट्टी बांधकर आपस में हाथ थाम कर चल रहे थे। रैली के संयोजक डॉ़ पवन स्थापक ने बताया कि रैली का उद्देश्य समाज मंे नेत्रदान के विषय में फैले अंधविश्वास एवं भ्रंाति को दूर करना और नेत्रदान का प्रतिशत बढ़ाना है। उन्हांेने बताया कि आज विश्व के 30 प्रतिशत नेत्रहीन भारत में हैं। नेत्र प्रत्यारोपण के द्वारा इनकी संख्या कम की जा सकती है। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ