|
'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न तो मुस्लिम विरोधी हैं, न तानाशाह हैं, वे तो विकास पुरुष हैं। उनके विरुद्ध वर्षों से अफवाहें फैलाई जा रही हैं। ' यह कहना था गुजरात के एक उद्यमी और कभी नरेन्द्र मोदी के घोर विरोधी रहे जफर सरेशवाला का। सरेशवाला गत दिनों पुणे में विश्व संवाद केन्द्र और महाराष्ट्र एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित एक गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि दंगों और भूकम्प के कारण हुई तबाही के बावजूद श्री मोदी ने गुजरात को विकास की एक नई ऊंचाई दी। उल्लेखनीय है कि सरेशवाला ने ही गुजरात दंगों के सिलसिले में नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा किया था। अनेक मंचों से भी सरेशवाला खुलेआम कहते थे कि नरेंद्र मोदी मुस्लिम विरोधी हैं। पर अब वे मोदी के प्रशंसक हो गए हैं।
इस अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र, पुणे के अध्यक्ष मनोहर कुलकर्णी, महाराष्ट्र एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष रवीन्द्र वंजारवाडकर सहित अनेक लोग उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ