|
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए संत समाज ने भी स्वीकृति दे दी है। गत वर्ष महाकुंभ के दौरान संतों ने मोदी का समर्थन करने का निर्णय लिया था। गत एक और दो फरवरी को प्रयाग के माघ मेला में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के पूज्यों संतों की बैठक विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित की गई। बैठक के बाद विहिप के संरक्षक श्री अशोक सिंहल ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि संतों ने आने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर जन जागरण कार्यक्रम बनाया है, जिसके तहत जगदगुरु, महामंडलेश्वर, संत महंत, सभी इस अभियान में शामिल होकर हर चुनाव क्षेत्र में जन जागरण हेतु जाएंगे। संतों का कहना है कि वे किसी पार्टी के समर्थक नहीं हैं, लेकिन मोदी के समर्थन के लिए प्रबल जनमत एकत्र करेंगे।
देश भर में 15 हजार संत इस जन-जागरण अभियान में भाग लेंगे। देश की वर्तमान केंद्रीय सरकार की लूट और भ्रष्टाचार के महासंकट से मुक्ति पाने के लिए और हिंदू समाज की धार्मिक मान्यताओं की स्थापना के लिए संत जन जागरण हेतु जुटेंगे। श्री सिंहल ने कहा कि जहां श्रीराम जन्मभूमि, गोरक्षा व गंगारक्षा का विषय हर हिंदू के लिए महत्व का है, वहीं बढ़ता हुआ मतांतरण और हिंदुओं की घटती जनसंख्या भी संतों के लिए सतत चिंता का विषय है। आज देशवासी सुरक्षा की ह्यगारंटीह्ण चाहते हैं। विहिप संतों द्वारा किए जाने वाले इस जन-जागरण के कार्य में पूरी शक्ति से लगेगी। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ