|
लाजपत नगर मार्केट में गए अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र के बालों को लेकर कुछ लोगों ने पहले अभद्र टिप्पणी की। विरोध करने पर दो मुस्लिम युवकों ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर डाली। घटना से ठीक अगले दिन छात्र नीदो तानियाम(19) का शव उसके ग्रीन पार्क एक्सटेंशन स्थित किराए के मकान से बरामद किया गया। तानियाम के पिता अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस से विधायक हैं। परिजनों का आरोप है कि पिटाई की वजह से उसकी जान चली गई और मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की गई है।
पुलिस के अनुसार तानियाम जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले वह छुट्टियों में ग्रीन पार्क में रहने वाली अपनी बहन के घर आया था। 29 जनवरी को तानियाम अपने दोस्त लुकम लीलू व कुछ अन्य युवकों के साथ किसी दोस्त से मिलने लाजपत नगर पार्ट-1 के ए ब्लॉक में गया था। इस बीच ए-83 के बाहर खुली गढ़वाल पनीर की दुकान पर मौजूद अकरम तथा फरहान से पता पूछा तो उन्होंने छात्र के बालों पर हुए रंग (सुनहरे व पीले) को देखकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने कपड़ों पर भी कुछ टिप्पणी कर दी। इस पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस बीच लाठी-डंडों से पिटाई करने पर तानियाम बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस उन्हें वहां से ले गई। ये लोग वहां ग्रीन पार्क चले गए, जहां 30 जनवरी की सुबह छात्र मृत पाया गया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद परिजन शव को लेकर अरुणाचल के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर मामले की न्यायिक जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिग सहित छह लोगों की पहचान कर ली है जिसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। छात्र की विसरा रिपोर्ट जांच के लिए भेजी जा चुकी है। वहीं छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश नहीं करने पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी पुलिस की जमकर खिंचाई करते हुए जांच के तरीके को आदि काल का बताया। साथ ही यह भी कहा कि जब ऐसे गंभीर मामले में पुलिस इतना समय ले रही है तो अन्य मामलों में क्या होता होगा? उच्च न्यायालय ने 3 फरवरी को स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस और केन्द्र सरकार को नोटिस जारी कर उनसे रपट मांगी थी।
मणिपुरी महिलाओं से छेड़छाड़
कोटला मुबारकपुर इलाके में भी मणिपुरी युवतियों के साथ मारपीट, छेड़छाड़ और फब्ती कसने का मामला सामने आया है। पीडि़ता 25 जनवरी की रात सामान खरीदने बाजार गई थी। तभी एक युवक कुत्ते के साथ वहां पहुंचा था। कुत्ते की जंजीर युवती के पैर में उलझ गई जिससे वह डर गई और उसने कुत्ते को लात मार दी। इस पर युवक और युवती के बीच बहस शुरू हो गई और फिर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमचंद, योगेश प्रसाद, भरत, मनोज और भगवानदास को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया। इन सभी को 17 फरवरी को अदालत में पेश किया जाएगा।
मोदी से मिले उत्तर-पूर्व के छात्र
भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर-पूर्व के छात्रांे और नौकरी करने वाले लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल से दिल्ली स्थित गुजरात भवन में मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि केन्द्र में उनकी सरकार आने पर उत्तर-पूर्व के छात्रांे की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने दिल्ली में बनी चुनौतियों के बारे में भी उन्हें विस्तार से बताया। श्री मोदी ने इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथ लिया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा उत्तर-पूर्व सेल के अध्यक्ष सुनील दियोधर ने किया था। इस अवसर पर राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली भी उपस्थित थे। इससे पूर्व छात्र की मौत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए 31 जनवरी की रात लाजपत नगर थाने के सामने प्रदर्शन किया था। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ