|
इन दिनों इस्लामी आतंकवादी इस्लामी देशों में ही सबसे अधिक बम विस्फोट कर रहे हैं। चाहे अफगानिस्तान हो, पाकिस्तान हो या इराक, हर जगह आएदिन बम विस्फोट हो रहे हैं। इन विस्फोटों को अंजाम देने वाले भी मुस्लिम हैं और इन विस्फोटों में मरने वाले भी मुस्लिम हैं। पाकिस्तान को आतंकवाद का ह्यजनकह्ण माना जाता है,लेकिन आतंकवादी अब पाकिस्तान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता होगा जब पाकिस्तान में बम विस्फोट न होता हो। इसके बावजूद पाकिस्तान में ऐसे लोगों की कमी नहीं है,जो कहते हैं कि आतंकवाद जैसी कोई चीज नहीं है,ये लोग तो इस्लाम के लिए जिहाद कर रहे हैं। पाकिस्तान सरकार की नीतियां भी जिहादियों को बढ़ावा देने वाली ही होती हैं। यही कारण है कि दुनिया के सारे बड़े जिहादी पाकिस्तान में ही रह रहे हैं। इन्हीं जिहादियों से प्रेरित एक गुट ने पिछले दिनों इराक की राजधानी बगदाद में भी हमला किया,जिसमें कम से कम 48 लोग मारे गए और अन्य 119 लोग घायल हुए । समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सुबह से लेकर शाम तक बगदाद में कई स्थानों पर बम विस्फोट किए गए। सुबह में बगदाद स्थित इराकी विदेश मंत्रालय की इमारत के बाहर पार्किं ग क्षेत्र में कार में धमाका हुआ। यह इलाका सरकारी कार्यालयों और अमरीकी दूतावास से घिरे हरित क्षेत्र के करीब है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, हमले में 11 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मारे गए और अन्य 10 अन्य घायल हुए हैं। दूसरा हमला उस समय हुआ जब आत्मघाती हमलावर ने रेस्त्रां में स्वयं को उड़ा लिया।
सूर्यास्त से ठीक पूर्व बगदाद के दक्षिणी भाग में जेसर दियाला जिले में दो कारों में विस्फोट से 10 लोग मारे गए और 24 अन्य घायल हुए। हाल के वर्षो में इराक सबसे हिंसक हमलों का सामना कर रहा है। इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार, इराक में वर्ष 2013 में हिंसक हमलों में 7,818 नागरिकों और पुलिसकर्मियों सहित 8,868 लोग मारे गए थे।
टिप्पणियाँ