|
पश्चिमी दिल्ली में बहरा समाज की 5 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया श्व्गांधी नगर में भव्य रासलीला का आयोजन
गत 16 दिसंबर को दिल्ली में अनेक स्थानों पर हितचिंतक सम्मेलन सम्पन्न हुए। इनमें हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
हितचिंतक सम्मेलनों की जानकारी देते हुए विहिप, दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने कहा कि दिल्ली में लगभग दस स्थानों पर हिन्दू हितचिन्तक सम्मेलन तथा स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में एक विशाल वाहन रैली निकाली गई। इसके बाद यहां एक विशाल जनसभा हुई जिसमें समाजसेवा व राष्ट्रभक्ति को समर्पित संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। गांधी नगर के रघुनाथ मन्दिर में एक भव्य रासलीला का आयोजन किया गया। यहां विहिप की स्थापना व उसकी उपलब्धियों पर विहिप के उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंहल ने प्रकाश डाला। पश्चिमी दिल्ली में इस अवसर पर श्री सीता-राम विवाह समिति के सहयोग से गहरा समाज की पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। अलग-अलग स्थानों पर हुए सम्मेलनों को विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रकाश शर्मा, स्वामी राघवानन्द, महन्त नवल किशोर दास, स्वामी प्रज्ञानन्द, स्वामी रमते योगी, साध्वी ऋतम्भरा, विहिप के संयुक्त महामंत्री स्वामी विज्ञानानन्द, प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद, श्री अशोक कुमार, श्री गुरदीन प्रसाद रुस्तगी व सरदार उजागर सिंह, महामन्त्री श्री सत्येन्द्र मोहन, संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, विहिप मीडिया टोली के सदस्य श्री मनीष राय, श्री विनय आर्य, जिला अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पांडे, जिला मंत्री श्री धर्मवीर बंसल आदि ने सम्बोधित किया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ