|
कुछ दिन पूर्व केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान जाने के लिए वीजा प्रणाली का सरलीकरण किया है और साथ ही भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी दर्शकों को वीजा देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। भारतीय सांस्कृतिक व फिल्मी कलाकारों को कोई वीजा पाक सरकार नहीं देती है। पाक स्थित हिन्दू तीर्थस्थलों की धार्मिक यात्रा पर जाने वाले भारतीय हिन्दू तीर्थयात्रियों को बहुत ही कठिनाई से वीजा पाक सरकार द्वारा दिया जाता है। वीजा-प्राप्त करने वाले हिन्दू यात्रियों की जासूसी पाक सरकार द्वारा जोर-शोर से कराई जाती है। ऐसे में पाकिस्तान में यात्रा के लिए हिन्दुओं के जाने की तो कोई संभावना शेष नहीं है। शिक्षित भारतीय मुसलमान भी पाकिस्तान जाने से बचता है। पिछले काफी समय से, पाकिस्तान से निरन्तर जाली भारतीय करेन्सी बड़ी मात्रा में आ रही है और भारतीय सीमाओं पर पाकिस्तान की ओर से निरन्तर घुसपैठ भी जारी है, लेकिन भारत सरकार आज तक भी इनको नियंत्रित नहीं कर सकी है। ऐसे में पाक यात्रा के लिए वीजा सरलीकरण कर भारत सरकार किसको लाभ देना चाहती है?
–आनन्द मेहता
13/740, सरर्ाफा बाजार
सहारनपुर-247001 (उ.प्र.)
मोदी छाए हर दिल के अन्दर
छिड़ी हुई गुजरात में, बहुत करारी जंग
मोदी के आगे सभी, दीख रहे पर तंग।
दीख रहे पर तंग, बहुत वे हैं घबराए
नहीं समझ में आता, कैसे जोर लगाएं ?
कह 'प्रशांत' मोदी छाए हर दिल के अंदर
दुनिया भर की नजरें भी हैं इस चुनाव पर।।
-प्रशांत
टिप्पणियाँ