|
नेपाल में अनूठा आयोजन संस्कृति की रक्षा हेतु दौड़े लोग
हिन्दू स्वयंसेवक संघ, नेपाल के तत्वावधान में गत दिनों नेपाल के टीकापुर में संस्कृति रक्षा दौड़ का आयोजन किया गया। नेपाली नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस अनूठे आयोजन में नेपाल के 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इनमें महिला और पुरुष दोनों सम्मिलित थे। आयोजन के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। दौड़ का उद्घाटन भारत के उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद की महापौर श्रीमती दमयंती गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती गोयल ने कहा कि भारत और नेपाल, दो शरीर एक आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में हर भारतीय की नेपाल स्थित पशुपतिनाथ के दर्शनों की इच्छा रहती है, वहीं नेपाल के नागरिकों की जीवन में एक बार गंगा में नहाने की इच्छा होती है। नेपाल में शनिवार के अवकाश के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल में शनिवार को अवकाश होता है और अवकाश के दूसरे दिन सूर्य का दिन रविवार होता है। सूर्य का दिन होने के कारण हर नेपाली सप्ताह की शुरुआत रविवार से करता है। उन्होंने विश्व के सभी हिन्दुओं से नेपाल से इस बारे में प्रेरणा लेने को कहा। श्रीमती गोयल ने नेपाली भाषा में नववर्ष की शुभकामनाएं देकर सबका मन जीत लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाली संस्कृति परिषद् के राष्ट्रीय सचिव श्री नारायण प्रसाद तिमिल्सेना ने की। अतिथियों का स्वागत नेपाली संस्कृति परिषद के अंतरराष्ट्रीय सह संयोजक श्री हरक बहादुर स्वार ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात् दौड़ प्रारम्भ हुई। करीब 7 किलोमीटर की दौड़ को मुख्य अतिथि श्रीमती दमयंती गोयल ने मशाल देकर रवाना किया। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें
श्री सोम बहादुर चौधरी को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए 5000, श्री प्रबल चलाउने को द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए 3000, श्री ईश्वर खड़का को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए 2000 तथा श्री दीपेन्द्र मल्ल को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए। महिलाओं में सुश्री पूजा रावल को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए 1000 तथा सुश्री पशुपति साउंद को द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए 500 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए।
पुरस्कार वितरण के बाद स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया, जिनकी उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने ह्मदय से सराहना की। इस अवसर पर हिन्दू स्वयंसेवक संघ, नेपाल के सह प्रचारक श्री रैवित कुमार, पश्चिम नेपाल के संभाग कार्यवाह श्री हर्केश बिष्ट, विभाग प्रचारक श्री प्रहलाद रेग्मी एवं श्री रेवित कुमार समाजसेवी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ