|
रा.स्व.संघ के पश्चिमबंग प्रांत की “वेबसाइट' का उद्घाटन
स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धाञ्जलि
-मोहनराव भागवत, सरसंघचालक, रा.स्व.संघ
गत 14 मई को रा.स्व.संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने संघ के पश्चिमबंग प्रांत की “वेबसाइट' (www.rssbangla.com) का उद्घाटन किया। संघ के कोलकाता स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में संघ के विदेश विभाग के सह संयोजक श्री सदानंद सप्रे, क्षेत्र संघचालक श्री रणेन्द्रलाल बंद्योपाध्याय एवं सह प्रांत प्रचारक श्री विद्युत मुखोपाध्याय भी उपस्थित थे।
वेबसाइट का उद्घाटन करने के पश्चात श्री मोहनराव भागवत ने कहा कि देशभर में अनेक संस्थाएं स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाएंगी। परन्तु संघ ऐसे महान संत की सार्धशती अलग ढंग से मनाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वामी विवेकानंद के विचारों का स्मरण करने मात्र से काम नहीं चलेगा, बल्कि उन विचारों को अपने दैनन्दिन आचरण में उतारना होगा। यही उस महान संत को सच्ची श्रद्धाञ्जलि होगी। इस दृष्टि से अंतरताने (वेबसाइट) का उद्घाटन और जनवरी, 2013 में होने वाला “विवेकानंद युवा शिविर' एक सार्थक पहल है। श्री भागवत ने कहा कि स्वामीजी के कारण पराधीन भारत का सम्मान बढ़ा, अमरीका जाकर उन्होंने हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता प्रतिपादित की। वे भारतीयों के दारिद्र्य, अज्ञान, अशिक्षा और शोषण के कारण दुखी थे। इस अवसर पर श्री भागवत ने “विवेकानंद युवा शिविर' की सफलता के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं को बधाई दी।बासुदेब पाल
टिप्पणियाँ