विविध
|
गायत्री परिवार के कार्यक्रम में हुई दुर्घटना में मृत लोगों को श्रद्धाञ्जलि देते हुए रा.स्व.संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने कहा
गत 8 नवंबर को हरिद्वार में गायत्री परिवार के कार्यक्रम में हुई दुर्घटना में मारे गए श्रद्धालुओं की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए रा.स्व.संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने कहा कि गायत्री परिवार के अनेक श्रद्धालुओं के हरिद्वार में दुखद स्वर्गवास का मुझे अपार दुख है। आज जिस समय गायत्री परिवार अपने संस्थापक अध्यात्म गुरु पं. श्रीराम शर्मा का जन्मशताब्दी उत्सव मना रहा है, इस दुखद घटना का घटित होना सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए गहरा आघात है। आदरणीय पं. श्रीराम शर्मा जी के आध्यात्मिक जीवन ने कोटि-कोटि प्राणियों को प्रेरणा एवं मार्गदर्शन दिया है। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का इस पवित्र कार्यक्रम में आना पं. श्रीराम शर्मा जी के प्रति लोगों की श्रद्धा का बोध कराता है। डा. प्रणव पांड्या जी के सार्थक नेतृत्व में गायत्री परिवार धर्म के प्रभावशाली संदेश को दूर-दूर तक फैला रहा है। मैं स्वयं एवं रा.स्व.संघ की ओर से इस अत्यंत दुखद घटना पर शोक व्यक्त करता हूं। मेरी एवं रा.स्व.संघ की संवदेनाएं डा. प्रणव पांड्या जी एवं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपना कोई प्रिय इस दु:खद घटना में खो दिया है।
हरिद्वार देवों की भूमि है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इन सभी श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान करे। मैं कामना करता हूं कि पं. श्रीराम शर्मा जी का जन्मशताब्दी समारोह बिना किसी अन्य बाधा के शांतिपूर्वक सम्पन्न हो जाए। साथ ही मैं गायत्री परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करता हूं। द प्रतिनिधि
दिल्ली विश्वविद्यालय में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” पर सम्मेलन
सामाजिक और सांस्कृतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ भी मुहिम चलाने की जरूरत
-डा. बजरंग लाल गुप्त
संघचालक, उत्तर क्षेत्र, रा.स्व.संघ
“देश में व्यवस्था परिवर्तन हेतु जो बड़े स्तर पर मुहिम चलायी जा रही है उसे भ्रमित करने का काम चल रहा है, जिसे समझने की आवश्यकता है। देश में सामाजिक और सांस्कृतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ भी मुहिम चलाने की जरूरत है।” उक्त विचार रा.स्व.संघ, उत्तर क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डा. बजरंग लाल गुप्त ने व्यक्त किए। वे गत 4 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
डा. गुप्त ने आगे कहा कि अब तक छात्र नेता सिर्फ मांगों को लेकर सम्मेलन व आंदोलन किया करते थे, लेकिन छात्रसंघ द्वारा आयोजित यह सम्मेलन देश की दशा व दिशा तय करने वाले विषय को लेकर किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि देश का नेतृत्व आने वाले समय में युवाओं के हाथों में होगा।
केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार का परत दर परत खुलासा करने वाले जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री सुब्रह्मण्यम स्वामी ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभी तक कलमाड़ी, राजा और कनिमोड़ी को तिहाड़ भेजा गया है। अब अगला नंबर पी. चिदम्बरम का है।
वरिष्ठ पत्रकार डा. वेदप्रताप वैदिक ने कहा कि भ्रष्टाचार सिर्फ जन लोकपाल आंदोलन से समाप्त नहीं होगा, बल्कि इसकी जड़ से समाप्ति के लिए लोगों की सोच बदलने के लिए आंदोलन चलाने की आवश्यकता है और यह काम भ्रष्ट नेतृत्व नहीं, बल्कि युवाओं को करना पड़ेगा।
अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री उमेश दत्त शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिषद देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आंदोलन चला रही है तथा भ्रष्टाचार विरोधी सभी आंदोलनों को बल और दिशा देने का काम कर रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील अम्बेकर ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मेलन भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे आंदोलन को गति देने का काम करेगा।
यूथ अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय संयोजक एवं अभाविप के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री सुनील बंसल ने कहा कि आम आदमी की आशा भ्रष्टाचार मुक्त भारत की है जिसे पूरा करने के संकल्प के साथ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। यूथ अगेंस्ट करप्शन के सह-संयोजक श्री विष्णुदत्त शर्मा ने “भ्रष्टतंत्र” के खात्मे तक विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन चलाए जाने का ऐलान करते हुए परिषद द्वारा 30 नवम्बर और 2 दिसम्बर, 2011 को आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी भ्रष्टाचार विरोधी कार्यक्रम में छात्र एवं युवाओं से भाग लेने की अपिल की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। द प्रतिनिधि
आगरा में हिन्दू युवा सम्मेलन
मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है कांग्रेस
-डा. प्रवीण भाई तोगड़िया, महामंत्री, विश्व हिन्दू परिषद
गत 4 नवंबर को उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में हिन्दू युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में हिन्दू युवाओं ने भाग लिया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। यदि 5 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले केन्द्र सरकार मुसलमानों को आरक्षण देने से संबंधित अध्यादेश लाती है तो हम उसका कड़ा विरोध करेंगे। आतंकवाद पर बोलते हुए डा. तोगड़िया ने कहा कि वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद आतंकवादी अमरीका में दोबारा हमला नहीं कर सके, जबकि हमारे देश में एक के बाद एक लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खात्मे के लिए कठोर कानून बनाना चाहिए, जबकि सरकार सीमा पर तैनात सैनिक, सेना एवं पुलिस का मनोबल गिराने का काम कर रही है। 4 नवंबर को ही आगरा में डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने हिन्दू हेल्प लाइन, ब्रज प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा हेल्प लाइन के कार्यों से अवगत कराया। द प्रतिनिधि
भूपेन हजारिका को श्रद्धाञ्जलि
प्रेम, प्रकृति और मानवीय
संवेदनाओं के गीतकार
सुप्रसिद्ध कवि, संगीतकार, गायक, अभिनेता, पत्रकार, लेखक, फिल्म निर्माता डा. भूपेन हजारिका के निधन पर श्रद्धाञ्जलि व्यक्त करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि स्व. डा. हजारिका प्रेम, प्रकृति और मानवीय संवेदनाओं के गीतकार थे। असम के लोक संगीत को भारतीय उपमहाद्वीप की सरहदों के पार सम्पूर्ण विश्व में लोकप्रिय बनाने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। संस्कार भारती, पूर्वोत्तर ने भी स्व. भूपेन हजारिका को श्रद्धाञ्जलि अर्पित करते हुए आगामी 29-31 दिसम्बर, 2011 को गुवाहाटी में होने वाले भव्य बाल कला संगम का समापन समारोह भूपेन हजारिका के स्मरण में करने का निर्णय किया है। द प्रतिनिधि
रक्तदान शिविर
पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के विजयावाड़ा में दधीची रक्तदान योजना के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करते हुए विश्व हिन्दू परिषद, पूर्व आंध्र प्रांत के कोषाध्यक्ष श्री एम. मम्तानराव ने कहा कि रक्तदान, प्राणदान के समान है इसलिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। वर्ग में अनेक लोगों ने अपने रक्त वर्ग की जांच भी कराई। द प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ