विविध
|
सेवा भारती चिकित्सालय समिति की बैठक सम्पन्न
मनुष्य के देवत्व को जगाना है
-भैयाजी जोशी, सरकार्यवाह, रा.स्व.संघ
“किसी भी स्मरणीय कार्य का प्रारम्भ राजमार्ग से न होकर पगडंडी से होता है। हम उन महापुरुषों की प्रेरणा से कार्य कर रहे हैं जिन्होंने समाज की सबलता का सपना देखा था। मनुष्य में देवत्व पहले से ही है, हमें उसे जगाना है, पैदा नहीं करना है।” उक्त उद्गार रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री सुरेशराव उपाख्य भैयाजी जोशी ने गत 30 अक्तूबर को उदयपुर में सेवा भारती चिकित्सालय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री भैयाजी ने आगे कहा कि सेवा भारती ने अपने सेवा कार्य से लोगों में स्वाभिमान का भाव जगाने का लक्ष्य रखा है। हमारी सेवा का उद्देश्य परिवर्तन है, न कि दिखावा और आंकड़ेबाजी। उन्होंने कहा कि सेवा भारती का कार्य शीघ्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करे व इसकी जल्द से जल्द पूर्णाहुति हो तभी इस कार्य की सार्थकता होगी। समाज ऐसा सबल हो जाए कि सेवा की आवश्यकता ही न रहे। श्री भैयाजी ने कहा कि सेवा क्षेत्र का एक उद्देश्य समर्थ व्यक्ति के मन में परिवर्तन लाना है। सेवा क्षेत्र में चिंतन व नीतियों के आधार पर चलने वाला प्रकल्प ही वास्तव में सेवा प्रकल्प है।
रा.स्व.संघ के प्रांत संघचालक डा. भगवती प्रकाश शर्मा ने सेवा भारती चिकित्सालय द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही भविष्य में शुरू होने वाली गतिविधियों से भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। इस अवसर पर भैयाजी तथा अतिथियों ने सेवा भारती चिकित्सालय की जानकारी देती हुई पुस्तिका का लाकर्पण भी किया। बैठक में डा. एल.एन. श्रीमाली, डा. एन.के. पण्ड्या आदि सहित सेवा भारती के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। द प्रतिनिधि
हिन्दू हेल्प लाइन ने देशभर में लगाए रक्तदान शिविर
हजारों ने किया रक्तदान
गत 30 अक्तूबर को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हिन्दुओं की सहायता के लिए शुरू की गई हिन्दू हेल्प लाइन के तत्वावधान में देशभर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। दधीचि रक्तदान योजना के अन्तर्गत देशभर में 300 स्थानों पर लगाए गए रक्तदान शिविरों में 30 हजार से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में महिलाएं भी सम्मिलित थीं। अभी भी देश के अलग-अलग हिस्सों में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद की योजना है कि इन शिविरों के जरिए 1 लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया जाए।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात आदि राज्यों में रक्तदाताओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। देवरिया (उ.प्र.) के जिलाधिकारी तथा पटियाला (पंजाब) के पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के साथ-साथ रक्तदान भी किया। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में आई.जी. (जेल) ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। जोधपुर में एक सेवाभावी श्री हेमराज ने दधीचि रक्तदान योजना हेतु हिन्दू हेल्प लाइन को एक चल चिकित्सालय (एम्बुलेंस) भेंट किया।
दिल्ली के उदासीन आश्रम में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री डा प्रवीण भाई तोगड़िया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान के बराबर है। देशभर में हिन्दुओं को रक्त की कमी न रहे इस हेतु देशभर में अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा रक्तदान कराए जाने की योजना हिन्दू हेल्प लाइन ने बनाई है। हिन्दू हेल्प लाइन, दिल्ली के प्रांत संयोजक श्री दीपक कुमार ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं व संतों ने भी भागीदारी की है।
शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। यहां रक्तदाता लम्बी-लम्बी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखे गए। शिविर में विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री श्री विनायक राव देशपाण्डे, प्रान्त संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, शिविर संयोजक श्री ब्रजमोहन सेठी, प्रान्त दुर्गावाहिनी संयोजिका सुश्री अंजली, प्रान्त मातृशक्ति सह-संयोजिका श्रीमती सिम्मी आहुजा आदि ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर विहिप के संगठन महामंत्री श्री दिनेश चन्द्र, संयुक्त महामंत्री श्री बाल कृष्ण नाइक, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुभाष चौहान, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी राघवानन्द, दिल्ली सन्त महामण्डल के महामंत्री महन्त नवल किशोर दास तथा इन्द्रप्रस्थ विहिप के अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। दप्रतिनिधि
दमोह में चिकित्सा जांच शिविर
6 हजार मरीजों ने कराई जांच
मध्य प्रदेश के दमोह में गत दिनों माधव स्मृति न्यास, सक्षम तथा रा.स्व.संघ के सेवा विभाग के तत्वावधान में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वीरांगना रानी दुर्गावती की भूमि सिंग्रामपुर सहित आस-पास के 73 ग्रामों से आए विभिन्न रोगों के 6 हजार मरीजों ने अपनी जांच कराई। मरीजों की जांच हेतु दमोह, सागर, जबलपुर आदि स्थनों से आए करीब 50 चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। चिकित्सकों ने हृदय, अस्थि, नेत्र, नाक-कान-गला आदि विभिन्न रोगों के रोगियों की जांच की तथा जरूरतमंदों को दवाई दी। यहां 40 विकलांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 20 लोगों का उच्च स्तरीय इलाज के लिए पंजीयन किया गया।
शिविर के दौरान आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रा.स्व.संघ के प्रांत प्रचारक श्री राजकुमार मटाले थे। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया तथा विशिष्ट अतिथि मंत्री श्री जयंत मलैया थे, जबकि अध्यक्षता सक्षम, महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष डा. पवन ने की। द प्रतिनिधि
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों को भी मिले कम ब्याज दर पर ऋण
-वी.जे. वगासिया, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती
“सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों को भी कृषि के समानांतर ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होना चाहिए तथा सरकार इस दिशा में तुरन्त कार्रवाई करे, ताकि भारत की अर्थव्यवस्था के आधार सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम भलीभांति विकास कर सकें।” उक्त विचार लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी.जे. वगासिया ने गत 3 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री वगासिया ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में 13 बार बढ़ोतरी की गई है, जिसके चलते सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों की ऋण दर 11.5 प्रतिशत से बढ़कर 16.5 प्रतिशत हो गई है। इस कारण इन उद्यमों का संतुलन बिगड़ गया है व इनकी विकास दर नगण्य हो गई है। लघु उद्योग भारती के संबंध में बोलते हुए श्री वगासिया ने कहा कि लघु उद्योग भारती भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है।
लघु उद्योग भारती, दिल्ली के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल धवन ने दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का वर्णन करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम को उद्योगों के प्रत्येक तल का लाइसेंस देना चाहिए। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के महामंत्री श्री ओमप्रकाश मित्तल सहित लघु उद्योग भारती के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। द प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ