|
अश्वनी लोहानी का नाम कीर्तिमान पुस्तक में दर्जमध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अश्वनी लोहानी का नाम 12 सितम्बर, 06 को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि श्री लोहानी ने मात्र 21 वर्ष की उम्र में कोलकाता के “इंजीनियर्स इंस्टीट्यूट” से इंजीनीयरिंग की चार उपाधियां प्राप्त की थीं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें पहले भी अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। प्रतिनिधि21
टिप्पणियाँ