|
वीरांगना अवन्ती बाई लोधी की प्रतिमा स्थापितहरिद्वार स्थित भारत माता मन्दिर में स्थापित प्रतिमाओं में अमर शहीद महारानी अवन्ती बाई लोधी का नाम भी जुड़ गया है। गत 3 सितम्बर को मन्दिर के शूर खण्ड में महारानी अवन्ती बाई लोधी की प्रतिमा भव्य समारोह के बीच स्थापित की गई। उल्लेखनीय है कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में महारानी अवन्ती बाई लोधी का योगदान अप्रतिम रहा है। भारत माता मन्दिर में उनकी प्रतिमा की स्थापना के लिए अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी संस्थान के अध्यक्ष एवं उ.प्र. के शिक्षा मंत्री श्री मानपाल सिंह पिछले काफी समय से प्रयासरत थे। मूर्ति स्थापना से पूर्व हरिद्वार में भगवान भवन, खड़खड़ी से भारत माता मन्दिर तक एक भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री मानपाल सिंह के अतिरिक्त लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राव शिवराव सिंह, महामंत्री प्रो. हुकुम सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. छत्रपाल सिंह, पूर्व मंत्री श्री शिव गणेश लोधी सहित सैकड़ों गण्यमान्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वामी सत्यमित्रानन्द ने घोषणा की कि अगले वर्ष 16 अगस्त, 2007 को भारत माता मंदिर परिसर में अमर शहीद महारानी अवन्ती बाई लोधी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रतिनिधि37
टिप्पणियाँ