|
अनाथों की नाथ “मातृछाया”गत दिनों सेवा भारती, छत्तीसगढ़ प्रांत की रायपुर इकाई ने “मातृछाया” की छठी इकाई का उद्घाटन श्री रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम, रायपुर के प्रमुख स्वामी सत्यरूपानंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके संस्थापक तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विष्णु ने कहा कि इस संस्था में ऐसे शिशुओं को ममतामय वातावरण मिलता है जिन्हें लोग विभिन्न कारणों से मन्दिरों या बगीचों में अकेला छोड़ जाते हैं। जिस तरह हम अपने बच्चों का लालन-पालन करते हैं उसी प्रकार हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन की भी चिंता करें। मुख्य अतिथि स्वामी सत्यरूपानंद ने कहा कि सृष्टि में जो कुछ दिखाई देता है वह ईश्वर का रूप है। मातृछाया में प्राय: शिशु भी परमात्मा के ही रूप हैं। उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री सदाराम गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा ग्यारह हजार रुपए दान देने की घोषणा की। पुणे की श्रीमती उषाताई परांजपे ने अधीक्षिका का दायित्व स्वीकार किया है। इस अवसर पर अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे। – प्रतिनिधि26
टिप्पणियाँ