|
कर्पूर चन्द्र कुलिश
देश-धर्म के साधक पत्रकार
राजस्थान पत्रिका समाचार समूह के संस्थापक, मूर्धन्य पत्रकार, वेद शास्त्रों के निष्णात् विद्वान श्री कर्पूर चन्द्र कुलिश का गत 17 जनवरी को जयपुर में निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से वे अस्वस्थ थे। 17 जनवरी सायंकाल पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके ज्येष्ठ पुत्र, राजस्थान पत्रिका के सम्पादक श्री गुलाब कोठारी ने उन्हें मुखाग्नि दी। अन्तिम विदाई के पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की ओर से उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए गए। श्री कुलिश राजस्थान में निर्भीक, सत्यनिष्ठ एवं मूल्यों की पक्षधर पत्रकारिता के स्तम्भ थे। भारतीय भाषाई पत्रकारिता में उनके योगदान ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता का शिखर पुरुष बना दिया। श्री कुलिश का जन्म 20 मार्च, 1926 को राजस्थान के टोंक जिले के सोडा गांव के एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था। जयपुर से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने साहित्य रत्न की उपाधि प्राप्त की और फिर हिन्दी की साधना में जुट गए। सन् 1951 में उन्होंने राष्ट्रदूत दैनिक पत्र में लिपिक के रूप में कार्य प्रारंभ किया। शीघ्र ही वे शहर संवाददाता बनाए गए। 7 मार्च, 1956 को उन्होंने राजस्थान के पहले सांध्य दैनिक पत्र “राजस्थान पत्रिका” की नींव रखी। साठ वर्ष की उम्र पूरी होने पर उन्होंने सक्रिय पत्रकारिता से संन्यास ले लिया और वैदिक ज्ञान-विज्ञान के प्रचारार्थ-अहर्निश वेद-शास्त्रों की साधना में जुट गए। श्री कुलिश अपने सहज-सरल अध्यात्ममय जीवन के कारण जन-जन में लोकप्रिय थे। पाञ्चजन्य परिवार सरस्वती के इस महान साधक को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
6
टिप्पणियाँ