|
अमरीका ने मीरवायज उमर फारुख द्वारा प्रस्तुत “यूनाइटेड स्टेट्स आफ कश्मीर” के प्रस्ताव को हरी झण्डी दिखाते हुए पाकिस्तान और भारत से इसमें निर्धारित मापदण्डों के भीतर कश्मीर समस्या का समाधान खोजने की अपील की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वाशिंगटन ने राजनयिक गलियारों के जरिए इस्लामाबाद और नई दिल्ली को हाल ही में इस योजना पर अपनी संस्तुति से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले अमरीकी सांसदों के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल, जो हाल ही में पाकिस्तान और भारत की यात्रा पर आया था, ने इन दोनों दक्षिण एशियाई राजधानियों के शीर्ष नेतृत्व से इस योजना पर विस्तार से चर्चा की थी। सांसदों के प्रतिनिधिमण्डल को इस्लामाबाद द्वारा मीरवायज की इस योजना को स्वीकारने की इच्छा जता दी गई थी लेकिन नई दिल्ली ने अब तक इस महत्वपूर्ण विचार पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। “यूनाइटेड स्टेट्स आफ कश्मीर” योजना कश्मीर के 5 क्षेत्रों में शासन के संघीय ढांचे की बात करती है। एक अधिकारी ने बताया, “इन पांचों क्षेत्रों में एक संयुक्त विधानसभा या संसद की योजना है जिस पर भारत और पाकिस्तान का संयुक्त नियंत्रण होगा।” दिलचस्प बात यह है कि मीरवायज, जो अमरीकी प्रतिनिधिमण्डल भारत यात्रा के दौरान उससे मिले थे, ने लम्बे समय से चल रहे कश्मीर मुद्दे के समाधान में अमरीका की प्रत्यक्ष भूमिका की मांग की है। अधिकारियों ने कहा कि सांसदों का प्रतिनिधिमण्डल भारत और पाकिस्तान की राजधानियों के दौरों के परिणामों से बुश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को परिचित करायेगा। एक अधिकारी ने कहा, “यह सब दिखाता है कि बुश प्रशासन कश्मीर मुद्दे के हल में सक्रिय भूमिका निभाने का इच्छुक है। और आने वाले समय में हमें इस सम्बंध में अमरीकी अधिकारियों के और ज्यादा सक्रिय होने की उम्मीद है।”(स्रोत : द नेशन, 8 दिसम्बर, 2005)7
टिप्पणियाँ