|
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पिछले दिनों अमरीका दौरे पर गए। उनके दौरे का उद्देश्य छत्तीसगढ़ प्रान्त की विशेषताओं और खूबियों से अमरीकावासियों का परिचय कराना और अपने राज्य के विकास के लिए अमरीकी उद्यमियों और अप्रवासी भारतीयों से निवेश का आग्रह करना था। न्यूयार्क, वाशिंगटन, टोरन्टो तथा फ्लोरिडा के उद्यमियों और भारतवंशियों से मिलकर टेक्सास पहुंचे रमन सिंह को सफलता भी मिली। छत्तीसगढ़ में एक बिजली घर के निर्माण हेतु टेक्सास विद्युत उत्पादन कम्पनी और छत्तीसगढ़ सरकार के मध्य 1000 मेगावाट के ताप विद्युत संयंत्र के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए। इस परियोजना पर अमरीकी कंपनी 550 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।NEWS
टिप्पणियाँ