|
कैप्टन विरोधियों की बांछें खिलींवोल्कर समिति की जांच रपट में मुख्यमंत्री के जीजा विदेश मंत्री नटवर सिंह का नाम आने पर कैप्टन विरोधियों की बांछें खिल गई हैं। रही-सही कसर विपक्षी बादल ने इस प्रकरण में मुख्यमंत्री परिवार के सदस्यों का नाम घसीटकर पूरी कर दी है। कैप्टन विरोधी खेमा अब मामले को ठंडा नहीं होने देना चाहता।कैप्टन को मुख्यमंत्री बनाने तथा राजिंदर कौर भट्ठल की बगावत के समय उनकी कुर्सी बचाए रखने में कुंवर साहिब का बड़ा हाथ रहा है। वोल्कर समिति की रपट से नटवर सिंह के कमजोर होने से विरोधियों को आशा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की राजनीतिक पकड़ भी राज्य में कमजोर होगी, तभी तो इस मामले में मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।NEWS
टिप्पणियाँ