|
मुख्तार अंसारी ने कराई है हत्यागाजीपुर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री अखिल कुमार ने अपनी नियुक्ति के 24 घण्टे के भीतर प्रेस वार्ता कर कृष्णानन्द राय हत्याकाण्ड के पीछे के षडंत्र का खुलासा कर दिया। श्री कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि श्री राय समेत आठ लोगों की हत्या मुख्तार अंसारी के इशारे पर मुन्ना बजरंगी और फिरदौस ने की है। श्री अखिल कुमार ने बताया कि एस.टी.एफ. के निगरानी तंत्र को पक्की खबर है कि हत्याकाण्ड के दो दिन पूर्व मुख्तार अंसारी से मुन्ना बजरंगी ने जिला जेल में मुलाकात की। इस दौरान पुलिस ने माफियाओं की मोबाइल वार्ता की निगरानी भी की जिससे पता चलता है कि हत्या की पूरी योजना मुख्तार के इशारे पर बनी।NEWS
टिप्पणियाँ