|
संसद में उठी उ.प्र. सरकार बर्खास्त करने की मांगसर्वेश कुमार सिंह के साथ वाराणसी से मंगल पाण्डेभाजपा विधायक कृष्णानन्द राय समेत 8 लोगों की हत्या ने समूचे पूर्वांचल को झकझोर कर रख दिया है। वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री कलराज मिश्र एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री केसरीनाथ त्रिपाठी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुलायम सरकार की बर्खास्तगी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है। 1 दिसम्बर को धरने में कल्याण सिंह भी सम्मिलित हो गए। भाजपा के नेता आमरण अनशन की हद तक जाने को तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि विधायक कृष्णानन्द राय की हत्या सरकार संरक्षित अपराधियों ने की है। प्रदेश सरकार माफिया और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। भाजपा ने केन्द्र सरकार से तत्काल सपा सरकार की बर्खास्तगी की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने हत्याकाण्ड के लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्व. राय की सुरक्षा में कमी व उन पर खतरे की पहले से जानकारी थी किन्तु सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।संसद में गूंजा हत्याकाण्डकृष्णानन्द राय हत्याकाण्ड की अनुगूंज संसद में भी सुनाई दी। 1 दिसम्बर को लोकसभा में शून्यकाल में प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा, गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने जोर-शोर से इस मामले को उठाते हुए कहा कि सपा सरकार खुले आम अपराधियों, दंगाइयों को संरक्षण दे रही है। इस मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ की सपा सांसद राम गोपाल यादव से तीखी नोक झोंक भी हुई। राज्यसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. मुरली मनोहर जोशी ने मामला उठाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार उ.प्र. में कानून व्यवस्था और कितना बिगड़ने का इंतजार करेगी? डा. जोशी ने कहा कि कृष्णानन्द राय की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं थी। उनका दोष केवल इतना ही था कि उन्होंने गत चुनाव में मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को हराया था। इस पर सपा के शाहिद सिद्दकी ने प्रतिवाद किया। परन्तु डा. जोशी सहित भाजपा सदस्यों ने बोलना जारी रखा। बाद में भाजपा सदस्यों ने उत्तर प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग करते हुए राज्यसभा से बहिर्गमन किया। 2 दिसम्बर को भी लोकसभा में इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ। बहुजन समाज पार्टी ने भी तत्काल उ.प्र. सरकार बर्खास्त करने की मांग की है।दूसरी ओर वाराणसी में गत 30 नवम्बर को श्री राय का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अन्तिम संस्कार में शामिल होने आ रहे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय कटियार को पुलिस ने जौनुपर में गिरफ्तार कर लिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, भदोही आदि सभी जिलों में 30 नवम्बर को भाजपा के आह्वान पर आयोजित बन्द के दौरान जगह-जगह आक्रोशित भीड़ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किए। वाराणसी में जहां रेल यातायात ठप्प हो गया वहीं गाजीपुर में कई रेल स्टेशन, डाकघर, बिजली घर उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिए।- सर्वेश कुमार सिंह के साथ वाराणसी से मंगल पाण्डेNEWS
टिप्पणियाँ