|
अमरीका के प्रमुख प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (एम.आई.टी.) के छात्रों को दीक्षांत समारोह में संस्कृत मंत्रों के पाठ के बीच उपाधियां वितरित की गईं। इस संस्थान के 2,300 छात्रों ने हिन्दू संत स्वामी त्यागानन्द के सान्निध्य में अनुस्नातक और स्नातक उपाधियां प्राप्त कीं। इस अवसर पर इस संस्थान के अध्यक्ष सुसान हाकीफिल्ड और इरविन जैकब भी उपस्थित थे। संस्थान में एक वेदान्त सोसायटी भी है, जो प्रत्येक बुधवार को सत्संग और प्रार्थना सत्र आयोजित करती है।NEWS
टिप्पणियाँ