|
26वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्ननेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन का 26वां राष्ट्रीय अधिवेशन गत 12 व 13 अप्रैल को इन्दौर में आयोजित किया गया। अधिवेशन का उद्घाटन केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. वल्लभभाई कथीरिया एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी ने किया।अधिवेशन के पहले दिन आपातकालीन परिस्थिति में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। अधिवेशन के अन्तिम दिन व्यवसायिक विवेकहीनता पर वक्ताओं ने विचार रखे। अधिवेशन के समापन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी ने उपस्थित चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों से कहा कि वे महर्षि चरक से प्रेरणा लें। अधिवेशन में 14 प्रान्तों से 500 से अधिक चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों ने भाग लिया। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने चरक शपथ लेकर अपने व्यवसाय की दिशा निश्वित करने की प्रेरणा ग्रहण की।–प्रतिनिधि25
टिप्पणियाँ