|
शुरू हो चुका है सेकुलर और स्वाभिमानी हिन्दुओं के बीच महाभारत-अशोक सिंहल, अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, वि·श्व हिन्दू परिषद्त्रिचि (तमिलनाडु) में 8 फरवरी को दो दिवसीय विराट हिन्दू युवा सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री अशोक सिंहल ने कहा कि सेकुलर और स्वाभिमानी हिन्दुओं के बीच एक नया महाभारत प्रारंभ हो चुका है। इसमें स्वाभिमानी हिन्दुओं की विजय निश्चित है। देश विभाजन और बंगलादेश के निर्माण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब केवल सेकुलर हिन्दुओं व राजनेताओं के कारण हुआ जिसमें 10 लाख से अधिक हिन्दुओं की जानें गईं। सेकुलर हिन्दू समझते थे कि स्वतंत्रता मिल जाने से देश खुशहाल होगा, परंतु वस्तुत: कश्मीरी विस्थापित अपने ही देश में शरणार्थी बनने के लिए विवश हैं और 65,000 से अधिक मारे गए हैं। उन्होंने युवकों का आह्वान किया कि वे इन अब विषमताओं को समाप्त करने का संकल्प लें।सम्मेलन में विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने घोषणा की कि यदि सरकार अयोध्या में राम मंदिर बनाने का कानून पारित नहीं करती है तो देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। सम्मेलन में एक प्रस्ताव के जरिए तमिलनाडु सरकार से आग्रह किया गया कि वह गोहत्या को कानूनन प्रतिबन्धित करे। अन्य प्रस्तावों में पूर्ण मद्य निषेध तथा महिलाओं को उद्योग प्रारंभ करने व उसके लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहयोग की भी मांग की गई।सम्मेलन को कांची मठ के शंकराचार्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती, स्वामी विजयेन्द्र सरस्वती, श्री रंगम के स्वामी अन्दावन, वि·श्व हिन्दू परिषद् के उपाध्यक्ष आर.वी.बी.एस. मणियन, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एस. वेदान्तम् और हिन्दू युवा सम्मेलन के अध्यक्ष श्री आर.आर. गोपालजी ने भी संबोधित किया। द प्रदीप कुमार23
टिप्पणियाँ