दिंनाक: 03 Feb 2003 00:00:00 |
|
हिन्दू एक्य सम्मेलन में वनवासियों ने लियासंस्कृति रक्षा का संकल्पगत 31 जनवरी को असम के कार्बि आंगलांग जिले के चकिहोला अंचल में वनवासी कल्याण आश्रम और हेम्फू मुक्रांग आमेई द्वारा सम्मिलित रूप से हिन्दू एक्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में जिले के 88 गांवों से लगभग 4500 वनवासियों ने भाग लिया। कार्बि जनजाति तथा अन्य वनवासी बन्धुओं में आत्मवि·श्वास विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्बि साहित्यकार श्री लोंगकाम तेरन ने कहा कि स्वधर्म की रक्षा हेतु हिन्दुओं को सभी भेदभाव भुलाकर एकजुट होना चाहिए। उन्होंने ईसाई मिशनरियों के किसी भी प्रलोभन में न आते हुए अपने मूल धर्म और संस्कृति को बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर कल्याण आश्रम, असम प्रांत के वरिष्ठ अधिकारी श्री रमेश बाबू, श्री रमेश तकबे, श्री साफाराम बरढिलि, श्री जगन्नाथ कुजुर, श्री जगदम्बा मल सहित अनेक स्थानीय गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। द उपेन्द्र महालिया30
टिप्पणियाँ