|
यह हाल किया मुस्लिम आतंकवादियों नेहिन्दूबहुल देश के हिन्दू राष्ट्रभक्त नेताओं ने रमजान के महीने को माना कि यह मुसलमानों के लिए बहुत पवित्र समय होता है। पिछली बार भारत सरकार ने संघर्षविराम घोषित कर आतंकवादियों को खुलेआम घूमने की आजादी दी थी। इस बार भी न जाने क्या-क्या हुआ। उसका परिणाम क्या हुआ, वह बिना किसी टिप्पणी के प्रस्तुत है। रमजान 7 नवम्बर को आरम्भ हुआ और 6 दिसम्बर को समाप्त होगा।7 नवम्बर – अज्ञात आतंकवादियों ने बिलावर में एक पुलिस अधिकारी व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य की हत्या कर दी।-कश्मीर टाइम्स, नवम्बर 88 नवम्बर – राजौरी में आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी मारा गया।-दैनिक जागरण, 9 नवम्बर11 नवम्बर – जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को ले जा रही बस में आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट से केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल के सात जवान शहीद हो गए व सात अन्य घायल हुए।-कश्मीर टाइम्स, 12 नवम्बरघाटी में दो लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में एक नेशनल कांन्फ्रेन्स के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी चींटसाज भी थे।-दैनिक जागरण, 12 नवम्बर12 नवम्बर – नौशेरा सेक्टर में भीषण गोलाबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया व 9 अन्य घायल हुए।-कश्मीर टाइम्स, 13 नवम्बर13 नवम्बर – घाटी में दो लोगों की हत्या कर दी गई। साथ ही पुलवामा के जंगलों से भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें 153 किलो आर.डी.एक्स, 37 अन्य विस्फोटक शामिल हैं।-कश्मीर टाइम्स, 14 नवम्बर14 नवम्बर – बारामूला में एक दुकानदार की हत्या कर दी और उसकी पत्नी व बेटे को बुरी तरह घायल कर दिया गया। डोडा में अज्ञात हमलावरों ने एक नागरिक की हत्या कर दी।- कश्मीर टाइम्स, 15 नवम्बर16 नवम्बर – घाटी में विभिन्न हमलों में 6 लोगों की मौत हुई। कुपवाड़ा में दो सुरक्षाकर्मी भी आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए।- कश्मीर टाइम्स, 17 नवम्बर17 नवम्बर – गुल में कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक आदमी की हत्या कर दी।-डेली एक्सेलसियर, 18 नवम्बर19 नवम्बर – बांदीपुर में भूमिगत विस्फोटक के फटने से एक पुलिस अधिकारी समेत दो लोग मारे गए और सात अन्य घायल हुए जिनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।-डेली एक्सेलसियर, 20 नवम्बर20 नवम्बर – अज्ञात बन्दूकधारियों ने बांदीपुर गांव में एक विधायक और पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी व तीन अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया।-कश्मीर टाइम्स, 21 नवम्बर22 नवम्बर – घाटी में लश्करे तोयबा द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक शिविर पर किये गये फिदायीन हमले में 6 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए व 9 अन्य घायल हो गए।-कश्मीर टाइम्स, 23 नवम्बर23 नवम्बर – जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के 7 जवानों और तीन महिलाओं समेत 19 लोग मारे गए व 34 अन्य बुरी तरह घायल हुए।- कश्मीर टाइम्स, 24 नवम्बर24 नवम्बर – जम्मू के रघुनाथ मंदिर पर हुए फिदायीन हमले में 12 श्रद्धालु मारे गए व 50 अन्य घायल हो गए।सभी राष्ट्रीय समाचार-पत्रों में, 25 नवम्बर28 नवम्बर – आतंकवादियों द्वारा श्रीनगर स्थित आकशवाणी केन्द्र पर राकेट से हमला किया गया। इसके अलावा आतंकवादियों की अन्य कई स्थानों पर विस्फोट की साजिश थी।दैनिक भास्कर, 29 नवम्बर12
टिप्पणियाँ