|
निर्धन छात्रों के लिए भी अंतरताना
गत 16 जनवरी को बरेली (उ.प्र.) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा स्थापित अंतरताना पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और इसका श्रेय युवा शक्ति को ही है। उन्होंने अभाविप द्वारा संचालित उक्त अंतरताना पुस्तकालय को एक प्रशंसनीय कदम बताया। उल्लेखनीय है कि अभाविप द्वारा पुस्तकालय में निर्धन छात्रों के लिए अंतरताने का उपयोग करने की दर मात्र 7 रुपए प्रति घण्टा की गई है। इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री श्री संतोष गंगवार तथा उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री श्री धर्मपाल सिंह भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अभाविप के महानगर (बरेली) अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी, राष्ट्रीय मंत्री श्री सुरेश भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय गोयल, नेत्र तकनीकी संस्थान, शाहजहांपुर के निदेशक एवं राष्ट्रीय ईसाई संघ के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार मैसी, रुहेलखण्ड वि·श्वविद्यालय, बरेली के कुलपति प्रो. जाहिद हुसैन जैदी, भारतीय विज्ञान एवं प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष श्री उमेश गौतम सहित अनेक गण्यमान्यजन भी उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए। — प्रतिनिधि
तलपट
वर्ष,2000 के दौरान पर्यटन उद्योग से भारत के पिछले सभी कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए लगभग 14408.63 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा अर्जित की है। वर्ष 1999 की तुलना में यह 10.5 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2000 में भारत आने वाले कुल पर्यटकों की संख्या 26 लाख से अधिक थी, जो वर्ष 1999 की तुलना में 5.7 प्रतिशत अधिक है।
16
टिप्पणियाँ