|
हमारी शिक्षा हो मूल्य-आधारित-सुषमा स्वराज, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रीगत 25 नवम्बर को दिल्ली में भारतीय शिक्षण मण्डल की त्रिदिवसीय बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी प्रान्तों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने पाठ्य पुस्तकों में भारतीय जीवन-मूल्यों, भारतीय संस्कृति तथा परम्परा को सम्मिलित करने पर बल दिया और मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रतिनिधियों को रा.स्व.संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख श्री रंगाहरि ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने उन राष्ट्रविरोधी तत्वों तथा प्रचार माध्यमों की निन्दा की जो भगवाकरण जैसे शुद्धिप्रेरक शब्द को घृणासूचक शब्द बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम का संयोजन भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष प्रो. रामकिशन गोयल ने किया।द प्रतिनिधि29
टिप्पणियाँ