कन्वर्जन माफिया मौलाना छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के खिलाफ हरियाणा के फरीदाबाद में नया केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि छांगुर ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर पंजाब की एक नाबालिग लड़की से इस्लाम कबूल करवाया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में छांगुर के साथ ही उसका गुर्गा मोहम्मद नवाब खान, जो कि दिल्ली पुलिस का सिपाही है, उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। ये केस जिले के मुजेसर थाने में दर्ज हुआ है। कनव्रजन माफिया के खिलाफ पोक्सो की धाराओं समेत कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
क्या कहती है एफआईआर
फरीदाबाद में जेपी हाईस्कूल के पास रहने वाली भूमि नाम की पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में अपने साथ हुई घटना को लेकर बताया कि ये बात 2023 की है। जब मैं संजय कालोनी में रहती थी और उसी के पास की गली नंबर 66 की रहने वाली नेहा खान से मेरी दोस्ती हो गई। बाद में नेहा ने मेरी मुलाकात अपने भाई आमिर हुसैन से करवाई। बाद में आमिर एक दिन मुझे लेकर अपने परिवार के साथ हजरत निजामुद्दीन दरगाह घुमाने ले गया। उस दौरान उम्र 16 वर्ष थी।
निजामुद्दीन में हुई छांगुर से मुलाकात
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि निजामुद्दीन में ही उसकी मुलाकात छांगुर से हुई थी। उस दौरान नेहा खान ने मुझे अपने भाई आमिर की होने वाली बीवी बताया था। तब छांगुर ने पूछा कि मैं हिन्दू हूं या मुस्लिम। जब आमिर ने मेरी पहचान हिन्दू बताई तो उसने आमिर से कहा, ‘तुम जन्नत जाओगे’, लेकिन उससे पहले तुम इसका कन्वर्जन करवा दो। उसके बाद इससे निकाह कर सकते हो। तभी उसने अपने पास से एक ताबीज मुझे दिया और कहा कि इसे पहले पानी पिला दो।
भाभी के घर ले जाकर की जबर्दस्ती
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि जून 2023 में आमिर उसे अपनी भाभी के घर लेकर जाता है। वहां उसकी बहन नेहा पहले से होती है। पीड़िता के अनुसार, वहां पहुंचने के बाद उसने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि जब मैंने छेड़छाड़ का विरोध किया तो नेहा ने अपने भाई के साथ मिलकर उसका रेप करवाया। उसी दौरान उसने मेरी अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच ली। इसके बाद तो वो ब्लैकमेल करके बार-बार मेरे साथ रेप करने लगा।
14 मार्च 2024 को परिजनों ने पकड़ा तो हुआ खुलासा
पीड़िता के अनुसार, 14 मार्च 2024 को आमिर ने धमकी देकर मुझे अपने कमरे पर बुलाया। वह मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान मेरी मां और कुछ लोगों ने मौके पर पकड़ लिया, जिसकी एफआईआर मुजेसर थाने में दर्ज कराई है।
ब्लैकमेल कर अपने घर बुलाया
पीड़िता का आरोप है कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद 5 अप्रैल 2024 को इंस्टाग्राम कॉल करके नेहा ने मुझे धमकाया और अपने घर दिल्ली नागलोई बुलाई। 2 माह तक मैं उसके साथ रही। फिर उसने 4 माह के लिए दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल नवाब खान के घर भेज दिया। नवाब खान ने भी मेरा रेप किया। मुझे और परिवार को खत्म करने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि नेहा और नवाब उसके सामने ही संबंध बनाते थे और रोज मुझे कुरान की आयते पढ़ने के लिए मजबूर करते थे।
2047 तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की बात
पुलिस को दी एफआईआर में पीड़िता ने ये भी आऱोप लगाया है कि उसके सामने नवाब खान और उसका अब्बू कहता था कि 2047 तक हम भारत को इस्लामिक मुल्क बना देंगे। इतना ही नहीं आमिर का अब्बू भी अकेले में मेरे साथ छेड़छाड़ करता था.
टिप्पणियाँ