आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की सबसे जरूरी पहचान बन गया है। सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। अब सरकार ने इस योजना के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम के अनुसार, आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ नाम, बैंक खाते और जमीन के कागजों में लिखे नाम से बिल्कुल मेल खाना चाहिए। अगर नाम में ज़रा-सा भी फर्क हुआ, तो योजना का पैसा नहीं मिलेगा।
सरकार का कहना है कि नामों में अंतर की वजह से कई बार फर्जीवाड़े और गलत लोगों को लाभ मिल जाता है। इसलिए जरूरी है कि आधार में नाम एकदम सही हो। अगर आपके आधार में नाम गलत है या उसमें स्पेलिंग की गलती है, तो आप इसे घर बैठे ही सुधार सकते हैं। आइए जानते हैं तरीका-
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएँ। फिर “My Aadhaar” टैब में जाकर “Update Aadhaar Online” विकल्प चुनें। इसके बाद “Proceed to Update Aadhaar” पर क्लिक करें। अब अपना आधार नंबर डालें और मोबाइल पर आया OTP डालकर लॉगिन करें। अब “Name” का विकल्प चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं। नया नाम सावधानी से दर्ज करें (स्पेलिंग बिल्कुल सही होनी चाहिए)। इसके बाद एक मान्य पहचान पत्र (ID Proof) जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करें फिर ₹50 का ऑनलाइन भुगतान करें। अब आपको एक URN नंबर मिलेगा जिसके माध्यम से आप अपडेट की स्थिति पर नजर रख सकते हैं।
दस्तावेज
आधार नाम सुधार के लिए UIDAI द्वारा कुछ ID Proof मान्य किए गए हैं, जैसे- पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो ID, पेंशन कार्ड आदि। सभी दस्तावेज साफ, सही और वैध होने चाहिए। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या ऑनलाइन करना मुश्किल है, तो आप ऑफलाइन तरीका अपनाएं- नजदीकी आधार सेवा केंद्र या CSC पर जाएं। आधार अपडेट फॉर्म लें और भरें। सही नाम और ज़रूरी दस्तावेज जमा करें (जैसे पासपोर्ट या सरकारी ID)। बायोमेट्रिक जांच होगी। 50₹ फीस जमा करें। बस आपका काम हो जाएगा। इसलिए अगर आप भी PM-Kisan जैसी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो जल्दी से अपने आधार कार्ड में नाम जांचें और जरूरत हो तो तुरंत सुधार कराएं।
यह भी पढ़ें-
टिप्पणियाँ