बांग्लादेश की अंतरिम सरकार सत्ता से बेदखल की गई पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद का पीछा आसानी से नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में एक बार फिर से बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) ने हसीना पर भारत में बैठकर बांग्लादेश में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। बीएनपी के सीनियर ज्वाइंट महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने दावा किया है कि अंतरिम सरकार ने शेख हसीना वाजेद के लीक हुए ऑडियो को ट्रेस किया है, जिसमें वो जुबो लीग और छात्र लीग को भड़का रही हैं।
वहां के स्थानीय दैनिक समाचार पत्र डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में बीएनपी नेता के हवाले से कहा कि बांग्लादेश में दोबारा से आंदोलन खड़ा करने की कोशिशें की जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका के अजीमपुर में एक कार्यक्रम में शरीक होने आए रिजवी ने ये आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया कि हसीना का कथित ऑडियो रविवार को लीक हुआ था। इसमें उन्हें जुबो लीग और छात्र लीग के नेताओं से बात करते हुए उन्हें सशस्त्र विद्रोह के लिए तैयार रहने का निर्देश देती हैं।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश : 1135 लोगों की मौत के केस में मोहम्मद सोहेल राणा को रहना होगा जेल में, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
बीएनपी का आरोप है कि भारत में बैठकर रक्तपात की साजिश हसीना रच रही हैं। इसीलिए हमने सभी से अलर्ट रहने को कहा है ताकि तख्तापलट विफल न हो सके। उधर बांग्लादेश के ही इंस्टूट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स में जमात के एक कार्यक्रम के दौरान बीएनपी के वरिष्ठ नेता मिर्जा अब्बास ने इस बात की उम्मीद जताई कि अगर मौजूदा हालातों की तरह की बीएनपी और जमात- ए-इस्लामी के बीच सब कुछ ठीक रहा तो आवामी लीग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएगी। बीएनपी नेता का कहना था कि हसीना भले ही सत्ता से बेदखल हो चुकी हैं, लेकिन उनके वफादार लोग अभी भी अलग-अलग पदों पर बैठे हैं, जिन्हें हटाने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: राष्ट्रपति का भी विकेट गिराने की तैयारी में BNP, मानती है शेख हसीना का अवशेष
मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन का कहना था कि बांग्लादेश विकास के मार्ग पर तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि हसीना और उनके वफादारों को हटाया नहीं जाएगा।
टिप्पणियाँ