सुल्तानपुर, (हि.स.)। जिले के पौराणिक विजेथुआ धाम पर हनुमान महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को जगदगुरु रामभद्राचार्य ने हनुमान कथा सुनाई। कथा से पूर्व रामभद्राचार्य ने मीडिया से बात की। ज्ञानवापी पर स्थानीय कोर्ट से खारिज हुई याचिका को लेकर उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट जाएंगे। उन्होंने हिंदू मंदिरों पर सरकार के नियंत्रण को लेकर भी मीडिया से बात की।
रामभद्राचार्य ने मंदिर पर सरकार के नियंत्रण को लेकर एक बार फिर बयान देते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिक्रिया यह है कि यदि चर्च का अधिग्रहण नहीं हो रहा है, मस्जिदों का नहीं हो रहा है तो हिंदू मंदिरों का भी अधिग्रहण नहीं होना चाहिये। हम इसके लिए सरकार से अनुरोध करेंगे और इसको हटवाएंगे। वहीं वृदावन के मुद्दे को लेकर हुए सवाल पर कहा कि यह तो उसी समय पता चल जाएगा कि जब कोर्ट मुझे बुलाएगी और मैं अपना पक्ष रखूंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी प्रतिभा उच्च न्यायालय की दशा-दिशा बदलेगी।
गौरतलब है कि मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने के लिए आवाज तेज हो रही है। कई संत इस पर अपनी राय रख चुके हैं। वहीं ज्ञानवापी को लेकर हिंदू पक्ष द्वारा अतिरिक्त एएसआई सर्वे कराने की मांग पर कोर्ट ने फैसला सुनाया। सिविल जज ने हिंदू पक्ष की मांग खारिज कर दी है। हिंदू पक्ष का कहना है कि वह अब हाई कोर्ट में अपील करेंगे।
टिप्पणियाँ