राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के वरिष्ठ प्रचारक , मुस्लिम विचार मंच के मार्ग दर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि वक्फ बोर्ड के बारे में राजनीति नही की जानी चाहिए। वक्फ बोर्ड का गठन गरीब मुस्लिमों की मदद करने के लिए किया गया था लेकिन हकीकत यह है कि गरीब मुसलमानों को इसका कोई फायदा नहीं मिला। कुछ प्रभावशाली पूंजीपतियों द्वारा वक्फ बोर्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है।
राजधानी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए श्री इंद्रेश ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर बहस करने वालों को पहले इसके हर पहलू के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। उन्होंने वक्फ बोर्ड के बारे कई तथ्यात्मक जानकारी देते हुए कहा कि गरीब मुस्लिम तक भी इस बारे में कोई जानकारी नही होने से प्रभावशाली कब्जेदार इसपर भ्रम फैला रहे हैं, मुस्लिम बाहुबली अपने अवैध कब्जो को लेकर राजनीतिक सांठगांठ भी कर रहे है और इसके प्रमाण भी सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गरीब मुस्लिम बच्चों के भविष्य के लिए वक्फ बोर्ड में सुधार या इस पर दूरगामी निर्णय लिए जाने जरूरी है।
टिप्पणियाँ